ताबड़तोड़ चोरियों का खुलासा करने मे पुलिस नाकाम ।

जगदीशपुर अमेठी । अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नवागत थाना की स्थापना होते ही अज्ञात चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए ताबडतोड चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर लाखों का माल लेकर फरार चल रहे हैं गफलत की नींद में सो रही पुलिस दो सप्ताह बाद भी खुलासे मे नाकाम साबित हो रही है ।
थाना भाले सुलतान शहीद स्मारक जिसका उद्घाटन अट्ठाइस दिसंबर को अमेठी सासंद द्वारा संपन्न हुआ उसी के दूसरे दिन उन्तीस दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने खौपुर (माहेमऊ)गांव निवासी रजकला के घर में बंधी बकरी अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए। दूसरी घटना इसी रात दौलतपुर लोनहट गांव निवासी नज्जू के यहां घटित हुई जहां अज्ञात चोर उनके घर से बकरी लेकर रफू चक्कर हो गए। वहीं इस घटना के दूसरे दिन तीस नवंबर की रात को पूरे पंछी मजरे टाडा निवासी राम सेवक के मकान की दीवार फांदकर अज्ञात चोर घर मे दाखिल हुए जहां रखा दस हजार नगदी व सोने चांदी के जेवरात समेत लाखों का माल लेकर चोर चलते बने जिसकी तहरीर भुक्तभोगियों द्वारा थाने मे देकर गुहार लगाई परंतु अभी तक खुलासे मे नाकाम पुलिस हवा मे तीर चला रही है किसी नतीजे पर ना पहुंचने के चलते क्षेत्रीय लोगो मे चर्चा है कि कोई तेज तर्रार थानाध्यक्ष ही थाना भाले सुलतान की कमान संभाले तो शायद कानून व्यवस्था पटरी पर लौट सकती है फिलहाल ऐसा प्रतीत होता है कि वर्तमान थानाध्यक्ष जो कि बाजार शुकुल की सत्थिन पुलिस चौकी से आए चौकी इंचार्ज के बस की बात नहीं ।इस सम्बंध मे क्षेत्राधिकारी मुसाफिर खाना गौरव सिंह ने बताया कि चोरियों के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया जा चुका है जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा

Related Articles

Back to top button