टोल प्लाजा के पास चेकिंग कर रही पुलिस ने चावल की 300 बोरियां और गांजे से भरी 18 बोरियां की बरामद

झांसी। रक्सा पुलिस व स्वाट टीम में संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक ट्रक को पकड़ लिया, इसमें चावल की बोरियों में छिपाकर ले लाया जा रहा गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया है। दोनों इस गांजे को उड़ीसा से पंजाब ले जा रहे थे।

पुलिस लाइन सभागार में एसपी (सिटी) ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी जितेन्द्र सिंह तक्खर व रक्सा थाना प्रभारी प्रदीप सिंह मय पुलिस बल के टोल प्लाजा के पास चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान वहां से एक ट्रक संदिग्ध अवस्था में निकला। संदेह होने पर उसे रोककर तलाशी ली गई। ट्रक (पीबी 10 JE 5653) के अन्दर से पुलिस ने चावल की 300 बोरियां और गांजे से भरी 18 बोरियां बरामद की।

इस गांजे को चावल के साथ छिपा कर उड़ीसा से पंजाब ले जाया जा रहा था। गांजे का वजन लगभग 450 किलोग्राम पाया गया। बरामद माल की कीमत लगभग एक करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है। ट्रक से पकड़े गए दोनों युवकों ने अपने नाम पटियाला निवासी अजय व लुधियाना निवासी विशाल बताया है।

Related Articles

Back to top button