करनपुर रोड पर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से पुलिस की गाड़ी खाई में जा गिरी

मुरादाबाद: मूंढापांडे क्षेत्र में उत्तराखंड बार्डर से खनन के डंपरों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार की रात करीब ढाई बजे दलपतपुर करनपुर रोड पर गोविंदपुर गांव के पास डंपर की टक्कर से पुलिस की गाड़ी खाई में जा गिरी। इसमें सवार तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में लाया गया है। मामले में डंपर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

डंपर की थी तेज रफ्तार
पीआरवी 264 के चालक हेड कांस्टेबल कुलदीप यादव ने बताया कि रविवार की रात करीब ढाई बजे वह दलपतपुर करनपुर मार्ग पर गोविंदनगर के पास थे। पीआरवी में पुलिस कर्मी अयाज अहमद और भानू प्रताप उनके साथ में ड्यूटी पर तैनात थे। हम जैसे ही गोविंदनगर से पीआरवी को दूसरे प्वाइंट की तरफ ले जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार आए डंपर ने पीआरवी में टक्कर मार दी।

डंपर की टक्कर से खाई में गिरी गाड़ी
डंपर की टक्कर लगते ही पीआरवी सड़क किनारे खाई में जा गिरी। शोर-शराबा होने पर ग्रामीण घरों से निकल आए। सूचना पर मूंढापांडे थाने से पुलिस भी आ गई। पुलिस के मुताबिक घायलों ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में तीन पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि डंपर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके उसका पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button