पुलिस कप्तान नीरज कुमार जादौन ने नगीना थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

निष्पक्ष प्रितिदिन ब्यूरो, बिजनौर। पुलिस कप्तान नीरज कुमार जादौन ने नगीना थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय ,परिसर, भोजनालय, बैरिक, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, थाने की राजकीय सम्पत्ति व अभिलेख आदि को चेक किया गया तथा सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये तथा ग्राम प्रहरियों से वार्ता कर उन्हे लाठी, टॉर्च आदि आवश्यक वस्तुएं वितरित की गई । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगीना मौजूद रहें।

रविवार को पुलिस कप्तान नीरज कुमार जादौन नगीना पहुँच थाने का बारीकी से निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों का टर्नआउट चेक किया। साथ ही सभी कर्मचारियों को बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठा के साथ करने तथा जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर गार्ड में सलामी ली।

इस दौरान उनके द्वारा भोजनालय, आवास, थाना परिसर, बैरक, थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, बंदी गृह, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया। साथ ही परिसर को साफ रखने, कार्यालय में अभिलेखों को दुरुस्त रखने व मीनू के अनुसार पोषण युक्त भोजन तैयार करने, शस्त्रागार में शस्त्रों को नियमित सफाई करने, निष्प्रोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नए प्राप्त करने, लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से संबंधित लावारिस एवं जप्त वाहनों की नीलामी कराने का निर्देश दिया। साथ ही मिशन शक्ति कक्ष व महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मी को आने वाली महिला फरियादियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम प्रहरियों से वार्ता कर उका हाल जानने के साथ क्षेत्र से संबंधित अपराध और अपराधियों की जानकारी रखने एवं इसकी जानकारी बीट पुलिस अधिकारियों से साझा करने, अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button