पूर्व प्रधान के हमलावरो पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

हैदरगढ़ बाराबंकी। थाना सुबेहा क्षेत्र अन्तर्गत गुरूवार की शाम दवा लेकर घर वापस आ रहे सड़वा ग्रामपंचायत के पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमला करने करने वाले दबंगो के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक सुबेहा ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार छिटनापुर मजरे सड़वा गांव निवासी लक्ष्मण प्रकाश पुत्र स्व. गजोधर गुरूवार की शाम गांव से कुछ दूरी पर स्थित मेडिकल स्टोर पर दवा लेकर घर वापस जा रहे। वह दवा लेकर घर जा ही रहे थे, इसी बीच उक्त गांव निवासी मुकेश व चंद्रेश पुत्रगण राममिलन आदि लोग धारदार हथियार से पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर दौड़े राहगीरों ने किसी तरह बुजुर्ग की जान बचाई। जिसके बाद पूर्व प्रधान ने डायल 112 पुलिस के अलावा मुकामी पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूर्व प्रधान को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पूर्व प्रधान ने बताया कि बीते कई वर्षो से हमारा जमीनी विवाद हमारे ही गांव निवासी मुकेश और चंद्रेश से चल रहा था। ये दोनो सगे भाई है। उक्त भूमि का विवाद न्यायालय में चल रहा है। उन्होने बताया कि इसी विवाद के चलते हमें पूर्व में भी धमकियां मिल चुकी थी। जिसकी शिकायत पुलिस से किया था। उक्त विपक्षी आज हमे जान से मारने की नीयत से हमला किया था, यदि राहगीर समय से ना आ जाते तो विपक्षी हमे मौत की नींद सुला देते। वही उक्त प्रकरण को लेकर प्रभारी निरीक्षक गजेन्द्र सिंह से बात किया गया तो उनका कहना था दोनो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया की अभी तक आरोपियों को पकड़ा नही जा सका है क्योंकि वह घटना को अंजाम देकर चंदीगढ़ भाग गए है।

Related Articles

Back to top button