बड्डूपुर (बाराबंकी) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में 29 जनवरी को सराफा व्यवसाई के साथ हुई लूट की घटना में शामिल एक 20 हजार के इनामिया बदमाश जो काफी समय से वांछित चल रहा था जिसको बड्डूपुर पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूटे गए जेवरात व घटना में प्रयुक्त तमंचा कारतूस बरामद किया।
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकार फतेहपुर डॉक्टर बीनू सिंह के निर्देशन में कोतवाली बड्डूपुर प्रभारी ज्योति वर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक संदीप कुमार पांडेय कांस्टेबल चट्टान सिंह के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे 20हजार का इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चलें कि सीतापुर जनपद के थाना महमूदाबाद निवासी मोहल्ला बेलदारी टोला मनोज सिंह की दुकान कस्बा बड्डूपुर में ज्वैलरी की दुकान चलते हैं। 29 जनवरी को शाम करीब 6:00 बजे महमूदाबाद कुर्सी मार्ग पर थाना क्षेत्र के डफरपुर के निकट अज्ञात दो बदमाशों ने मनोज सिंह के मोटरसाइकिल में लात मारकर गिरा दिया था और उसके साथ मारपीट करके आभूषणों से भरा बैग छीन ले गए थे। जिसका मुकदमा कोतवाली बड्डूपुर में धारा 394 /411 पंजीकृत है। बड्डूपुर पुलिस को तभी से वांछित अभियुक्त नरेंद्र लोनिया पुत्र जगदीश निवासी बेहटा छावनी थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर जो कि काफी दिनों से वांछित चल रहा था जिसको पुलिस ने थाना क्षेत्र के महमूदाबाद कुर्सी मार्ग पर निजामपुर मंदिर के निकट से गिरफ्तार किया।वांछित अभियुक्त नरेंद्र लोनिया के निशानदेही पर सर्राफा व्यवसाय से लूटे गए जेवरात व प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया बड्डूपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।