लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार

लूट में उपयोग की गई बाइक पुलिस ने किया बरामद

स्वयं को एसओजी टीम बताकर स्कार्पियो चालक से छीन लिए थे 20000 रुपए

​बलिया। फेफना थाने की पुलिस ने लूट के मामले में एक आरोपी को मानपुर टोंस नदी पुलिया के पास से रविवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम कमल शशिकांत राय पुत्र अंजनी राय निवासी नरहीं है। पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं में न्यायालय भेज दिया।

फेफना थाने में सुजायत ​निवासी चंद सिंह ने तहरीर दी कि गोकुल पैलेस से 500 मीटर आगे एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों द्वारा मेरी स्कार्पियो गाड़ी को रोकवाकर स्वयं को एसओजी टीम का बताते हुए उनकी शर्ट की जेब से 20 हजार रुपए छीन लिए। इसी मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद फेफना पुलिस शिद्दत से आरोपियों की तलाश में जुट गई और रविवार की सुबह आरोपी कमल शशिकान्त राय पुत्र अंजनी राय निवासी को मानपुर टोंस नदी पुलिस के पास से गिरफ्तार कर लिया और सम्बंधित धाराओं में चालान कर दिया। जबकि दूसरा आरोपी राहुल यादव पुत्र वीर बहादुर यादव निवासी बड़का खेत थाना नरही जनपद बलिया अभी फरार चल रहा है। पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि 16 मई 2024 को बलिया गया था, जहां अपने दोस्तों के साथ शराब पी ली और वहां से रात करीब आठ बजे मैं और राहुल यादव बाइक से अपने घर आ रहे थे, तभी रास्ते में स्कार्पियों सवार को ओवरटेक कर 20000 रुपए छीन लिया था। जिसे हम लोगों ने खाने-पीने में खर्च कर दिये, शेष पैसा मेरे दोस्त राहुल यादव के पास है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button