पुलिस ने Unnao में लूट की घटना का किया पर्दाफाश, मास्टर माइंड गिरफ्तार

उन्नाव। मौरावां के सर्राफ अमित सोनी से 14 फरवरी को हुई करीब 25 लाख की लूट का शनिवार को पुलिस ने राजफाश कर दिया। रायबरेली का युवक मास्टर माइंड निकला। छह अन्य साथियों के साथ उसने घटना को अंजाम दिया था। करीब एक माह से वह सर्राफ की रेकी कर रहा था।

पुलिस ने लूटी गई ढाई लाख की नकदी व जेवर समेत करीब 18 लाख का माल बरामद किया है। लूट का माल खरीदने वाले कानपुर के दो सगे भाईयों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जबकि एक नाबालिग आरोपित को कानपुर पुलिस पहले ही बाल सुधार गृह जेल भेज चुकी है।

मास्टर माइंड अमित मिश्रा उर्फ राज निवासी नंदेरी मजरा लोदीपुर खीरो रायबरेली ने अपने ही क्षेत्र के रामपुर मिल्किन मजरा लोदीपुर निवासी आशीष उर्फ गुड्डू सविता के साथ मौरावां के असगरगंज चौराहा स्थित ज्वैलरी की दुकानों में 13 जनवरी से रेकी शुरू की थी। इसी दिन वह आशीष के साथ असगरगंज चौराहा आया था।

जहां दोनों ने मौरावां के मोहद्दीनपुर गांव निवासी सर्राफ अमित सोनी की दुकान में अधिक सोना चांदी व नकदी होने की जानकारी हासिल की। इसके बाद उसने अन्य साथियों में संजय निवासी रविदासपुरम मायापुरम कच्ची बस्ती गुजैनी कानपुर, सागर सिंह नोनिया निवासी ग्राम पतरसा पनकी कानपुर, गौरव शर्मा निवासी भवानीखेड़ा जिला भिवानी हरियाणा, अमित कुमार वाल्मीकि निवासी बर्रा आठ रामगोपाल चौराहा हाईटेंशन लाइन कानपुर नगर व एक अन्य कानपुर निवासी नाबालिग को लूट करने के लिए तैयार किया।

14 फरवरी को सभी कार व स्कूटी से मौरावां के असगंज चौराहा पहुंचे और अमित के सिर पर तमंचे की बट से हमला कर जेवर व नकदी भरी बैग लूटकर भाग निकले। नकदी-जेवर के साथ लूट में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का राजफाश कर बताया कि लुटेरों ने जितना माल लूटा था सब बरामद कर लिया गया है।

कानपुर के सगे भाइयों ने खरीदे थे लूट के जेवरात

कानपुर के गोविंदनगर क्षेत्र के गुजैनी निवासी राजू सोनी व उसके भाई गोपाल सोनी की राजू ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। सर्राफ से लूट के बाद लुटेरों ने सोने और चांदी के जेवर इन्हीं दोनों भाइयों को बेचे थे। पुलिस ने लुटेरों की निशादेही पर दोनों भाइयों के पास से लूट का माल बरामद कर उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

टीम को 25 हजार का इनाम

राजफाश करने में लखनऊ रेंज की सर्विलांस टीम के अलावा उन्नाव की स्वाट टीम के प्रभारी शरद कुमार, हेड कांस्टेबल आशीष मिश्र, सतेंद्र कुमार, सुनील कुमार, राधेश्याम, प्रशांत चौहान, शुभम तोमर, रवि कुमार, गौरव के अलावा दही थाना प्रभारी अनुराग सिंह, अजगैन थाना प्रभारी अवनीश सिंह, मौरावां व सदर कोतवाली पुलिस टीम को एसपी ने 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button