पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस कस्टडी से फरार बलात्कारी अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान मृत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी छाता के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष शेरगढ़ मय पुलिस टीम व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में आज दिनांक 01.06.2024 को सुबह 03.20 बजे पुलिस कस्टडी से फरार 50,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित लुटेरा/बलात्कारी अपराधी दलौता से सेई रोड पर लौहलारी माता मंदिर तिराहा से करीब 200 मीटर अगरयाला की तरफ बंबा की पटरी पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल होने पर वास्ते उपचार हेतु भर्ती कराया गया । जिसको चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद पिस्टल .32 बोर कन्ट्री मेड मय मैगजीन, 08 अदद जिंदा कारतूस .32 बोर, 07 अदद खोखा कारतूस .32 बोर व एक मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्लस बिना नंबर प्लेट बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

थाना महावन व एसओजी टीम व थाना शेरगढ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे दिनांक 30/31.05.2024 की रात्रि मे थाना महावन क्षेत्र मे पुलिस मुठभेड के दौरान अभियुक्त मनोज उर्फ उत्तम उपरोक्त के पैर मे गोली लगने से घायल होने पर उपचार हेतु जिला अस्पताल मथुरा मे भर्ती कराया था, तथा अभियुक्त उपरोक्त दिनांक 31/05/2024 की सुबह उपचार के दौरान जिला अस्पताल मथुरा से पुलिस कस्टडी से भाग गया था । जिसके संबंध मे थाना कोतवाली जिला मथुरा पर मु0अ0सं0 360/24 धारा 223/224 भादवि पंजीकृत किया गया था, तथा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की कई टीम गठित की गयी थी, तथा जनपद मथुरा मे तथा पूरे आगरा जोन मे पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग की जा रही थी, इसकी गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा महोदय द्वारा 50,000/- रुपये का इनाम घोषित किया था ।

Related Articles

Back to top button