हल्द्वानी हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन सख्त, एसपी व एएसपी ने किया भ्रमण

हमीरपुर : हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज में जिले में सख्ती नजर आई। पुलिस पहरे के बीच जुमे की नमाज अदा कराई गई। एसपी डा.दीक्षा शर्मा ने मुख्यालय की सभी मस्जिदों का जायजा लिया। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने मौदहा कस्बे में भ्रमण कर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की।
उत्तराखंड के हल्द्वानी में सरकारी भूमि पर बने अवैध मदरसा व नमाज स्थल को ध्वस्त करने गई पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम पर पथराव कर दिया गया। इतना ही नही उपद्रवियों के द्वारा बनभूलपुरा थाने पर भी हमला बोल दिया गया। इस हिंसा में तीन सौ से अधिक लोग घायल हो गए। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया। शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट नजर आया और सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई। ताकि किसी भी प्रकार का कोई उपद्रव न हो पाए। इस हिंसा को देखते हुए एसपी डा.दीक्षा शर्मा ने स्वयं मुख्यालय की मस्जिदों का भ्रमण किया और स्थिति को देखा। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने मौदहा कस्बे में पैदल गश्त किया।

Related Articles

Back to top button