लकड़बग्घा के मिले पगचिह्न, वन विभाग की बढ़ी चिंता

कस्ता खीरी। मैगलगंज वन क्षेत्र के बेहजम वन बीट अंतर्गत ग्राम नीबा शिवपुरी टांडा, में मिले हिंसक पशु के पग चिन्ह से यह पुष्टि हुई थी की पग चिन्ह किस जानवर के है। दरअसल दोपहर ग्राम नीबा शिवपुरी में एक महिला खेत में घास काट रही थी तभी उसे किसी हिंसक जंगली जानवर होने की आहट सुनाई दी और महिला काफी डर गई। महिला के शोर मचाने पर पास में घास काट रहे ग्रामीण दौड़ आए। तब महिला ने घटनाक्रम बतलाया । ग्रामीण बलवंत सिंह द्वारा सूचना वन विभाग बेहजम की वन बीट चौकी प्रभारी को दी अनन- फनन में वन विभाग के कर्मचारी नीवा शिवपुरी पहुंचे जॉच में वन विट चौकी प्रभारी उमेश वर्मा ने बताया कि यह पग चिन्ह लकड़बग्घा का है कांबिंग की जा रही है जल्द इसे पकड़ लिया जाएगा उन्होंने बताया कि लकड़बग्घा पालतू पशुओं के छोटे बच्चों का शिकार करता है ,पर अभी तक नीबा शिवपुरी में एक भी घटना संज्ञान में नहीं आई है लकड़बग्घे की मौजूदगी के संकेत हैं।

वन बीट चौकी प्रभारी बेहजम उमेश वर्मा के मुताबिक तेंदुए का प्रिय भोजन कुत्ता है क्षेत्र में बड़ी तादाद में कुत्ते के होने के बावजूद इस जीव ने किसी को शिकार नहीं बनाया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में तेंदुए भी आते-जाते हैं। इस संभावना को देखते हुए विभाग तेंदुआ और लकड़बग्घा दोनों की तलाश कर रहा है ग्रामीणों को खेत में काम करने को लेकर सावधानी बरतने की बात कहीं है। बताया खेतों पर अकेले न जाए टीम बनाकर हांका लगाते हुए खेतो में जाएं। वन विभाग द्वारा जल्दी तेंदुआ व लकड़बग्घा को पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button