पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण! चेयरमैन डीके गुप्ता

पीलीभीत l विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्रामीण किसान कल्याण समिति बेहटी के तत्वावधान में एक जन जागरण यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का उद्देश्य समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पेड़ पौधों की कितनी आवश्यकता है यह समझाने का प्रयास किया गया । जन जागरण यात्रा का शुभारंभ कृष्ण नरेश महाविद्यालय से किया गया।यात्रा को नगर पंचायत अध्यक्ष डी के गुप्ता महाविद्यालय के प्राचार्य श्री बीके सिंह ग्रामीण किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं दूसरी ओर बिलसंडा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने स्टाफ के साथ थाना परिसर में पौधारोपण किया और जन मानस को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। बिलसंडा नगर पंचायत अध्यक्ष डीके गुप्ता ने अपनी टीम के साथ नगर के विभिन्न स्थानों पर भिन्न-भिन्न प्रजातियों के पौधों का पौधारोपण किया l
उन्होंने कहा हरे भरे वृक्षों का कटान होने की वजह से लोगों को ऑक्सीजन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पौधारोपण के साथ-साथ पौधों का संरक्षण भी जरूरी है मौजूदा समय में पड़ रही प्रचंड गर्मी से हर कोई बेहाल है पौधों को संरक्षण मिलने से वह विशाल वृक्ष का रूप धारण कर लेते हैं और जलवायु को व्यवस्थित रखते हैं सभी लोगों को पौधारोपण के साथ-साथ लगाए गए पौधों का संरक्षण भी करना चाहिए लोगों से पौधारोपण के लिए लोगों से अपील भी की l रैली में नगर पंचायत अध्यक्ष डीके गुप्ता के काफिले में सैकड़ो की संख्या में बाइक सवार जन जागरण यात्रा में पर्यावरण बचाओ वृक्ष लगाओ के नारे लगा रहे थे

Related Articles

Back to top button