एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री के महामंत्र की सांसदों ने की तारीफ

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) के सभी सांसदों ने मंगलवार को संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह का स्वागत करते हुए उस पर अमल करने की बात कही। सभी सांसदों ने कहा कि प्रधानमंत्री सबके मार्गदशक ही नहीं बल्कि संसदीय अभिभावक भी हैं।

एनडीए की बैठक में एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के अनुसार देश के विकास के लिए, सदन को चलाने के लिए एनडीए सांसदों को मिलकर काम करना चाहिए । उनका संदेश साफ है कि सभी सांसदों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट हो कर काम करना चाहिए।

केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि ‘यह एक अच्छी बैठक थी। यह बैठकें बार-बार होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सांसदों को क्षेत्र के मुद्दों को सामने रखना चाहिए।

एनडीए की बैठक पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी(एलजेपी रामविलास) नेता चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से हमने सदन में अध्यक्ष चुनाव और अन्य उदाहरणों के दौरान संसदीय परंपराओं का उल्लंघन होते देखा है। वैसे आचरण से सांसदों को बच कर रहने की सलाह दी गई है। प्रधानमंत्री ने एनडीए के हर एक सांसद को अपने आचरण से एक नई मिसाल कायम करने की सलाह दी गई है। प्रधानमंत्री के शब्दों और उनके अनुभव से सीखना बहुत मायने रखता है, उनका मार्गदर्शन मिला ।

केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने और बहुत सी चीजें सीखने की सलाह दी। उन्होंने सभी सदस्यों को लोगों के लिए काम करने और सदन में कैसे व्यवहार करना है इसके बारे में भी सलाह दी। एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कल व्यवहार किया, स्पीकर की ओर पीठ कर ली, नियमों से हटकर बात की और स्पीकर का अपमान किया, वह हमारी पार्टी, एनडीए के लोगों को नहीं करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button