सरकारी जमीन पर लगे प्रतिबंधित बेशकीमती हरे पेड़ों को काटकर बेचने की प्रधान ने एसडीएम से की शिकायत

  • ग्राम प्रधान की लिखित शिकायत पर कार्रवाई तो दूर अब नहीं हुई जांच

निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी,लखनऊ

इटौंजा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामसभा भगौतीपुर के प्रधान ने उपजिलाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक इटौंजा को लिखित शिकायती पत्र देकर ग्राम समाज की भूमि में लगे पंद्रह से तीस वर्ष पुराने नीम,शीशम और गूलर के 14 हरे पेड़ों को गांव के ही भास्कर प्रताप सिंह द्वारा स्थानीय पुलिस से सांठगांठ कर दबंगई से काटकर बेंच लेने की शिकायत करके मौके की जांच कराकर मुकदमा पंजीकृत कराते हुए क्षतिपूर्ति की वसूली कराने की मांग की है।
प्रधान रामरती ने बताया कि ग्राम पंचायत भगौतीपुर में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पानी की टंकी निर्माण के लिए ग्राम पंचायत समिति द्वारा उक्त ग्राम समाज की दी गई कि, उक्त जमीन पर गूलर, शीशम और नीम आदि ही 14 पेंड़ लगे हुए थे।जिनकी कीमत लगभग लाखों रुपये थी।उक्त प्रतिबंधित पेड़ो को गांव के ही भास्कर प्रताप सिंह पुत्र आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा दबंगई के बल पर ब्रिकीकर कटवाये जा रहे है।जिससे ग्राम सभा की काफी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी से मौके की जांच कराकर मुकदमा पंजीकृत कराते हुए क्षतिपूर्ति की वसूली कराने की मांग की है।इस संबंध में उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले में प्रभारी निरीक्षक इटौंजा को जांच करके ग्राम सभा की भूमि में लगे प्रतिबंधित पेड़ों यदि काटा गया है तो विधिक कार्रवाई करने को कहा जायेगा।

Related Articles

Back to top button