प्रधानमंत्री ने यूएई में हो रहे कॉप28 सम्मेलन को लेकर साझा किए विचार

नई दिल्ली। शनिवार सुबह जलवायु सम्मेलन के बाद पीएम मोदी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। शुक्रवार को दुबई में पार्टियों के सम्मेलन-28 (COP28) में भाग लेने के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉप28 का एक वीडियो साझा किया और एक बेहतर ग्रह के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए अहम पलों को साझा किया। वीडियो में उनकी द्विपक्षीय बैठकों, वैश्विक नेताओं के साथ बातचीत और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सभी देशों के योगदान पर केंद्रित उनके शिखर भाषण की झलकियां शामिल थीं।

पीएम मोदी ने किया अन्य देशों को संबोधित
वीडियो में पीएम मोदी को दुबई में कॉप 28 वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट के मौके पर कई विश्व नेताओं से हाथ मिलाते और बातचीत करते हुए भी देखा गया। प्रधानमंत्री ने यूएई में हो रहे कॉप28 सम्मेलन को लेकर विचार साझा किए। उन्होंने प्रकृति को सबसे ज्यादा अहम बताया और कहा कि प्रकृति का बचाव सभी देशों की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सुझाव दिए कि देशों को स्वयं के स्वार्थ को लेकर प्रकृति का दोहन नहीं करना चाहिए तथा इसके बचाव को लेकर सभी राष्ट्रों को एक साथ आना चाहिए।

Related Articles

Back to top button