PM देंगे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब

नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आज शाम पांच बजे पीएम मोदी लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे।

इस बीच, AAP नेता संजय सिंह को बड़ा झटका लगा है। संजय सिंह कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद भी राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ नहीं ले पाए। सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें इजाजत नहीं दी। सभापति ने कहा कि मामला फिलहाल विशेषाधिकार समिति के पास है।

पीएम मोदी ने 75वां गणतंत्र दिवस, नई संसद और सेंगोल को किया याद

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब के दौरान लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 75वां गणतंत्र दिवस, नई संसद, सेनगोल ये सब बहुत प्रभावशाली था। हम इसे हमेशा याद रखेंगे। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग आने वाले समय में और अधिक ऊंचाइयों पर जाएंगे और दर्शक दीर्घा में दिखेंगे। 

सदन में पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। वह सदन में पहुंच गए हैं। मालूम हो कि भाजपा ने अपने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है।

जगदीप धनखड़ से मुलाकात के बाद बोले इमाम उमर अहमद

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि हम यह संदेश देना चाहते हैं कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है। हम भारत में रहते हैं और हम भारतीय हैं। हमें देश को मजबूत बनाना है। हमने यह भी संदेश दिया कि हम सब एकजुट हैं।

Related Articles

Back to top button