प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 को रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

रांची । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 सितंबर को रांची-हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखायेंगे। ट्रेन संख्या 02098 रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उद्घाटन के बाद रांची से दिन के 12:30 बजे प्रस्थान करेगी। इसका सामान्य परिचालन 27 सितंबर से होगा।

ट्रेन संख्या 02098 सप्ताह में छह दिन (मंगलवार छोड़ कर) प्रस्थान करेगी। रांची प्रस्थान सुबह 05:15 बजे, मूरी से प्रस्थान 06:17 बजे, कोटशिला से प्रस्थान 06:40 बजे, पुरुलिया से प्रस्थान 07:17 बजे, चांडिल से प्रस्थान 07:57 बजे, टाटानगर से प्रस्थान 08:45 बजे, खड़गपुर से प्रस्थान 10:32 बजे और हावड़ा आगमन 12:20 बजे होगा।

ट्रेन संख्या 20897 हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 27 सितंबर से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार छोड़कर) हावड़ा से प्रस्थान करेगी। हावड़ा से प्रस्थान दोपहर 03:45 बजे, खड़गपुर से 05:20 बजे, टाटानगर से प्रस्थान 07:10 बजे, चांडिल से प्रस्थान 07:55 बजे, पुरुलिया से प्रस्थान 08:35 बजे, कोटशिला से प्रस्थान 09:15 बजे, मूरी से प्रस्थान 09:40 बजे और रांची आगमन रात 10:50 बजे होगा। इन ट्रेनों में वातानुकूलित चेयर कार के 07 कोच और वातानुकूलित चेयर कार के 01 कोच सहित कुल 08 कोच होंगे।

Related Articles

Back to top button