नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत 2047: वॉयस ऑफ यूथ’ लॉन्च करेंगे. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के राजभवनों में आयोजित वर्कशॉप में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, संस्थानों के प्रमुखों और फैकल्टी सदस्यों को संबोधित करेंगे, जो इस पहल की शुरुआत का प्रतीक होगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विकसित भारत@2047: वॉयस ऑफ यूथ’ की शुरुआत करते हुए कहा कि यह भारत के इतिहास का वह दौर है, जब वह लंबी छलांग लगाने जा रहा है. हमें एक ऐसी युवा पीढ़ी तैयार करनी है जो देश को नेतृत्व दे, हर चीज पर राष्ट्रहित को प्राथमिकता दे. वहीं, पीएम मोदी ने शैक्षणिक संस्थानों के कुलपतियों, प्रमुखों से कहा कि आपको अपने संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों के लिए आदर्श बनने की जरूरत है.
पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा, “मैं सभी राज्यपालों को विशेष बधाई दूंगा कि उन्होंने विकसित भारत के निर्माण से जुड़ी इस वर्कशॉप का आयोजन किया है. देश की युवाशक्ति को दिशा देने का दायित्व जिन साथियों पर है, उनको आप एक मंच पर लाए हैं. शिक्षण संस्थानों की भूमिका व्यक्ति निर्माण की होती है और व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्रनिर्माण होता है. आज जिस कालखंड में भारत है, उसमें व्यक्ति निर्माण का अभियान बहुत अहम हो गया है. मैं आप सभी को वॉयस ऑफ यूथ वर्कशॉप की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं.”
विकसित भारत 2047 भारत को उसकी आजादी के 100वें वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का विजन है। बयान में आगे कहा गया है कि इस विजन में विकास के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है, जिसमें आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन शामिल हैं।