भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज (मंगलवार ) मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर बालाघाट पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2.30 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा ने बालाघाट से वर्तमान सांसद ढाल सिंह बिसेन का टिकट काट कर बालाघाट नगर पालिका की पार्षद भारती पारधी को उम्मीदवार बनाया है। लोकसभा चुनाव में पहली बार उम्मीदवार बनाई गई भारती पारधी के समर्थन में प्रधानमंत्री मोदी जनता से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक ने बताया कि शहर के कुछ मुख्य चौराहों से आवगमन पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। बालाघाट आने-जाने वाले भारी वाहन व यात्री बसों के मार्ग डायवर्ट किये गए हैं। कार्यक्रम के संपूर्ण क्षेत्र हेलीपेड से लेकर संपूर्ण मार्ग एवं सभा स्थल आदि को नो ड्रोन फलाई जोन घोषित किया है। कार्यक्रम के संपूर्ण क्षेत्र में धारा-144 लागू रहेगी। इसी तरह महाराष्ट्र व छत्तीसगढ राज्य की सीमा में 15 तथा जिलों की सीमा से 09 चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की सघन चैकिंग प्रारंभ की गई है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में वरिष्ठ अधिकारियों सहित चार हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे। सेना के हेलीकॉप्टर और ड्रोन, डॉग स्क्वायड के माध्यम से सुरक्षा को लेकर पल-पल की निगरानी की जा रही हैं।