पीएम मोदी देंगे 32 अमृत भारत स्टेशन और 111 पुलों का उपहार

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर रेलवे के चिह्नित 32 अमृत भारत स्टेशन और 111 पुलों (रोड ओवर ब्रिज और अंडरब्रिज) का उपहार देंगे। 26 फरवरी को प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वोत्तर रेलवे सहित देशभर के चयनित अमृत भारत स्टेशनों का शिलान्यास और नवनिर्मित पुलों का लोकार्पण कर सकते हैं। इसके अलावा लखनऊ मंडल के महत्वपूर्ण गोमतीनगर स्टेशन का उद्घाटन भी कर सकते हैं।

वीडियो कांफ्रेंसिंग का स्थल अभी तक चयनित नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे प्रशासन ने अभी से शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर युद्धस्तर पर अपनी तेज कर दी है। पूर्वोत्तर रेलवे में 505 के सापेक्ष अमृत भारत स्टेशन के लिए कुल 58 स्टेशन चिन्हित हैं। जिनमें गोरखपुर और देवरिया सहित 13 स्टेशनों का शिलान्यास प्रधानमंत्री स्वयं कर चुके हैं।

स्वीकृत हुए थे 4355 करोड़ रुपये

7 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री ने गोरखपुर जंक्शन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी थी। 5 अगस्त 2023 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बस्ती और देवरिया सहित 12 स्टेशनों की आधारशिला रखी थी। अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए करीब 4355 करोड़ रुपये स्वीकृत हैं। सरकार ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए 1 फरवरी 2024 के बजट में 345.50 करोड़ रुपये का प्रविधान भी कर दिया है।

स्टेशनों पर निर्माण कार्य शुरू

गोरखपुर सहित प्रमुख स्टेशनों पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अब और चिह्नित 32 अमृत भारत स्टेशनों के शिलान्यास की तैयारी तेज हो गई है। जिसमें आनंदनगर और खलीलाबाद स्टेशन भी शामिल हैं।

पीएम करेंगे 111 आरओबी और आयूबी का लोकार्पण

जानकारों का कहना है कि अमृत भारत स्टेशनों के शिलान्यास के अलावा प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर रेलवे के 111 आरओबी और आयूबी का लोकार्पण भी कर सकते हैं। यह सभी आरओबी और आरयूबी आम लोगों की सुविधा के लिए बनकर तैयार हैं। डबल इंजन की सरकार ने 2024 के बजट में 202 रेलवे क्रासिंग पर रोड ओवरब्रिज (उपरिगामी या आरओबी) और रोड अंडरब्रिज (अधोगामी, आरयूबी या अंडरपास) बनाने के लिए पर्याप्त धन आवंटित कर दिया है।

पुल निर्माण के लिए सरकार ने किया प्रावधान

मोदी सरकार पुलों के निर्माण में तेजी लाने के लिए 442.31 करोड़ रुपये तथा योगी सरकार ने रेलवे के उपरिगामी/अधोगामी पुल निर्माण के लिए 1350 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। अब 1792.31 करोड़ रुपये से पुल निर्माण कार्यों में और तेजी आएगी। रेल मंत्रालय ने समपार फाटकों पर 36 आरओबी और 166 आरयूबी निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें गोरखपुर के पास नकहा जंगल 5 ए और 6 ए रेलवे क्रासिंग पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। मानीराम स्थित क्रासिंग नंबर 7 ए पर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही लाखों लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा।

युद्धस्तर पर जुटा पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन

स्टेशनों पर झलकेगी क्षेत्रीय कला व संस्कृति अमृत भारत स्टेशनों का विकास आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर सिटी सेंटर के रूप में किया जाएगा। स्थानीय स्थापत्य कला एवं संस्कृति के अनुरूप स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

मिलेंगी आधुनिक सुविधाओं

कायाकल्प के बाद स्टेशनों पर क्षेत्रीय कला और संस्कृति झलकेगी। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वेटिंग हाल एवं प्रसाधनों का निर्माण होगा। आवश्यकतानुसार लिफ्ट, एस्केलेटर के साथ 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण होगा। स्टेशनों की सुंदरता के लिए आकर्षक फसाड लाइटिंग लगाई जाएगी। यात्रियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।

Related Articles

Back to top button