PM मोदी ने गरीबों और किसानों को बताया वीआईपी…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों पर लोक कल्याण को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए इस बात पर जोर दिया कि चुनाव जीतने के लिए लोगों के बीच जाकर पहले उनका दिल जीतना होता है। इंटरनेट मीडिया के जरिए चुनाव नहीं जीता जा सकता। उन्होंने गरीबों और किसानों को वीआईपी बताया और कहा कि जिन्हें कोई नहीं पूछता है, उन्हें मैं पूजता हूं।

किसी का नाम लिए बिना पीएम ने कहा कि कुछ दल राजनीतिक लाभ के बजाय अगर जनसेवा को प्राथमिकता दिए होते तो देश को इतनी कठिनाइयों एवं समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता। मोदी शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बात कर रहे थे। कार्यक्रम में देशभर से हजारों लाभार्थी वर्चुअली शामिल हुए।

क्या कुछ बोले PM मोदी?
पीएम ने केंद्रीय योजनाओं को सौ प्रतिशत पूरा करने के लक्ष्य के साथ 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी। 25 जनवरी तक इसे सभी जिलों तक पहुंचना है। चुनाव से पहले मुफ्त रेवड़ियों की घोषणा पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,

यदि दशकों तक लगन से काम किया गया होता तो जो गारंटी मोदी आज दे रहे हैं, वह 50 साल पहले पूरी हो जाती।

विपक्ष पर बरसे PM मोदी
उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का अर्थ है कि यह गारंटी खुद से पूरी होगी। मेरे लिए हर गरीब वीआईपी है। हर मां-बेटी मेरी बहन है। चुनाव से पहले किए गए वादों को लेकर विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दलों को समझ लेना चाहिए कि झूठे वादों से कुछ नहीं मिल सकता है। पीएम ने कहा,

हमारी सरकार ‘माई-बाप’ सरकार नहीं है, बल्कि मां-बाप की सेवा करने वाली सरकार है। विधानसभा चुनाव के परिणाम से स्पष्ट हो गया है कि ‘मोदी की गारंटी’ पर लोगों का भरोसा है। देशभर के करोड़ों परिवार किसी न किसी सरकारी योजना से लाभान्वित हुए हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने से आत्मविश्वास बढ़ता है और जीने की ताकत मिलती है। योजनाओं के लाभ के लिए भीख मांगने की धारणा अब खत्म हो गई है। जरूरतमंदों को पहचान कर लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। गांवों में लोग ‘गारंटी वाली गाड़ी’ का उत्साह के साथ स्वागत कर रहे हैं।

‘गांवों में बनाई गईं स्वागत समितियां’
पीएम ने कहा कि यह जानकर अच्छा लग रहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत करने के लिए गांवों में स्वागत समितियां बनाई गई हैं। इतने कम समय में 1.25 करोड़ से ज्यादा लोगों तक मोदी की गारंटी पहुंच चुकी है। यह बड़ी उपलब्धि है। संतोष की बात है कि जैसे-जैसे यात्रा वाहन विभिन्न स्थानों पर पहुंच रहे हैं, लोगों का उत्साह बढ़ रहा है। ‘मोदी की गारंटी’ की गाड़ी पहुंचने के बाद मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन के लगभग एक लाख नए लाभार्थी जुड़े हैं।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने पीएम मुद्रा योजना के लाभार्थी मुकेश से बात की, जिन्हें दुकान खोलने के लिए 4.5 लाख रुपये ऋण मिले थे। पीएम ने मुकेश से अपना व्यवसाय यूपीआई भुगतान के माध्यम से संचालित करने का भी आग्रह किया।

2047 से पहले भारत बनेगा विकसित राष्ट्र: अनुराग
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। जनजातीय गौरव दिवस के दिन पीएम ने झारखंड से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की, जिसे सबसे पहले देश के 75 आदिवासी जिलों में आयोजित की गई। 28 नवंबर से यह यात्रा पूरे देश में शुरू की गई है। अनुराग हिमाचल प्रदेश के नलेटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब तक देश के 40 हजार से ज्यादा पंचायतों के एक करोड़ तीस लाख लोगों को लाभ मिल चुका है। कैंप लगाकर उज्ज्वला योजना के जरिए मां-बहनों को रसोई गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ वाली गाड़ी से प्रतिदिन लाखों लोग जुड़ रहे हैं। मोदी सरकार के 9.5 वर्षों देश ने हर पैमाने पर तरक्की की है। पहले सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया जाता था, आज सच में गरीबी हटाई जा रही है। मात्र पांच वर्षों में 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।

Related Articles

Back to top button