16 फरवरी को हरियाणा दौरे पर आएंगे पीएम मोदी

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर के विस्तृत चर्चा हुई। मिली जानकारी के मुताबिक 16 फरवरी को रेवाड़ी दौरे पर पीएम मोदी रहेंगे।

रेवाड़ी एम्स की रखेंगे नींव

प्रधानमंत्री यहां पर रेवाड़ी जिले में बनने वाले एम्स की नींव रखेंगे। इसके अलावा सीएम की अगुवाई में हुई बैठक में ‘चलो गांव की ओर अभियान’ पर भी चर्चा हुई।

13 फरवरी को CM के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल की बैठक

शुक्रवार और शनिवार को प्रवासी कार्यकर्ता हरियाणा का दौरा करेंगे। इस दो दिन के कार्यक्रम को लेकर विधायकों को मिले सीएम मनोहर की तरफ से दिशा-निर्देश मिले हैं। इसके बाद 13 फरवरी को मनोहर लाल के नेतृत्व में एक बार फिर विधायक दल(Haryana BJP) की बैठक होगी।

लोकसभा चुनाव को लेकर शीर्ष नेतृत्व ने कसी कमर

देश में आगामी लोकसभा चुनाव(Loksabha Election 2024) को देखते हुए प्रदेश भाजपा बिल्कुल भी कोताही बरतना नहीं चाहती। पिछली लोकसभा जीत को दोहराना चाहेगी।  जहां पर भाजपा ने सभी 10 सीटों पर कमल खिलाया था। पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP Nadda) की पूरी कोशिश है कि इसबार भी उसी जीत को हरियाणा में दोहराया जाए।

Related Articles

Back to top button