वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करीब एक बजे अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेगे। पीएम काशी में लगभग छह घंटे के प्रवास के दौरान 30.66 एकड़ में 451 करोड़ (121 करोड़ की जमीन क्रय भी शामिल) की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, गंजारी की आधरशिला रखेंगे व जनता को संबोधित करेंगे। क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान पीएम मोदी के साथ खास मेहमान के तौर पर सचिन तेंदुलकर के साथ 1983 विश्व कप क्रिकेट विजेता टीम भी मौजूद रहेगी। इसमें मुख्य रूप से कपिल देव, सुनील गवास्कर, रवि शास्त्री, मदन लाल, रोजर बिन्नी समेत अन्य मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर लगभग एक बजे के करीब लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से गंजारी आएंगे। गंजारी, राजातालाब में क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास और जनसभा के बाद प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन उतरेंगे। इसके बाद वाया रोड लगभग दोपहर साढ़े तीन बजे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे।