पीएम मोदी ने पर्यावरण के मामले को बताया गंभीर

दुबई। पीएम मोदी ने पर्यावरण के मामले को बताया गंभीर। विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन सीओपी28 की उच्च-स्तरीय बैठक है। प्रधानमंत्री का तीन अन्य उच्च स्तरीय कार्यक्रमों में भी भाग लेने का कार्यक्रम है। सीओपी28 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात की अध्यक्षता में 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक हो रहा है।

जलवायु परिवर्तन को बताया गंभीर समस्या
सीओपी28 समिट में अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन को गंभीर समस्या बताया। उन्होंने कहा कि कार्बन उत्सर्जन में 45 फीसद की कमी लाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने भारत की मेजबानी में अगला सम्मेलन आयोजित कराने का प्रस्ताव भी रखा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए सबके हितों की सुरक्षा बहुत जरूरी है।

पर्यावरण के मामले को बताया गंभीर
पीएम मोदी ने कहा कि पर्यावरण से जुड़ी चुनौतियों के बीच हमें सफल होना ही होगा। उन्होंने ग्रीन क्रेडिट इनिशिएटिव की भी वकालत की। पीएम मोदी ने कहा कि 2030 तक कार्बन उत्सर्जन घटाने पर तत्परता से काम किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी देशों को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए। पीएम मोदी ने यूएई और भारत के रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देशों की साझेदारी आने वाले दिनों में अहम भूमिका निभाएगी। प्रधानमंत्री ने 21 घंटे के अपने प्रवास के दौरान सात बड़ी बैठकों में भाग लिया। पीएम मोदी ने COP33 सम्मेलन भारत में कराए जाने का प्रस्ताव दिया और कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने में सबकी भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि

रिश्तों पर श्रीलंका के राजदूत का बयान
संयुक्त अरब अमीरात में सीओपी-28 शिखर सम्मेलन पर श्रीलंका के राजदूत उदय इंद्ररत्न ने कहा, यूएई बहुत बड़े और महत्वपूर्ण सीओपी-28 कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है। उन्होंने कहा, यह बेहद सफल होने जा रहा है…हमें बहुत खुशी है कि भारत के प्रधानमंत्री और श्रीलंका के राष्ट्रपति भी इस शहर में हैं। भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं। पड़ोसी के रूप में साथ रहने का यह समय वास्तव में अच्छा है।

बहरीन के राजा और पीएम मोदी की मुलाकात
बहरीन के राजा से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि बहरीन के महामहिम राजा हमद बिन ईसा अल खलीफा के साथ सार्थक बातचीत हुई। पीएम मोदी ने कहा कि भारत बहरीन के साथ मजबूत और स्थायी संबंधों को गहराई से महत्व देता है।

मिलना सौभाग्य की बात
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मिलना सौभाग्य की बात थी। विभिन्न मुद्दों पर उनका दूरदर्शी नेतृत्व वास्तव में सराहनीय है। दुबई में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे स्वागत से बहुत प्रभावित हूं। उनका समर्थन और उत्साह हमारी जीवंत संस्कृति और मजबूत संबंधों का प्रमाण है।

जॉर्डन के राजा से मिले पीएम मोदी
PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “COP28 में जॉर्डन के महामहिम राजा अब्दुल्ला द्वितीय से मिलकर खुशी हुई। हमारी चर्चाएं समृद्ध और दोनों देशों की गहरी दोस्ती को प्रतिबिंबित करती रही। हम अपने संबंधों को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।”

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे से मुलाकात की। PM मोदी ने ट्वीट किया, “नीदरलैंड के अपने मित्र मार्क रुटे के साथ विचारों का आदान-प्रदान करना हमेशा ताज़गी भरा होता है।”

Related Articles

Back to top button