PM मोदी ने शेयर किया राम भजन, किया इन भजनों की तारीफ…

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। वहीं, प्राण-प्रतिष्ठा से पहले ही राम नगरी अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो गया है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम पर आधारित भजन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है।

पीएम मोदी ने शेयर किया राम भजन
पीएम मोदी ने उभरती गायिका स्वस्ति मेहुल की एक भजन को शेयर करते हुए कहा कि ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है।

स्वस्ति मेहुल ने कहा
वहीं, पीएम मोदी के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वस्ति मेहुल ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं और पीएम मोदी के शब्दों से भावुक महसूस कर रही हूं।

पीएम मोदी को भाया जुबिन नौटियाल का गीत
वहीं, पीएम मोदी ने शुक्रवार को जुबिन नौटियाल पायल देव और मनोज मुंतशिर के भजन को शेयर किया था। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है।

कई गानों को पीएम मोदी कर चुके हैं शेयर
पीएम मोदी ने इससे पहले फेमस सिंगर हंसराज रघुवंशी का गाना शेयर किया था। उन्होंने हंसराज का गाना शेयर करते हुए लिखा, “अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय है। राम लला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए तरह-तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनिए।”

पीएम मोदी को भाया स्वाति मिश्रा का राम आएंगे..
मालूम हो कि पीएम मोदी ने हाल ही में बिहार की रहने वाली फेमस यूट्यूबर स्वाति मिश्रा का राम आएंगे गाना शेयर किया था। उन्होंने गाना को शेयर करते हुए लिखा था कि श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।

Related Articles

Back to top button