18 वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हुई पीएम मोदी ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली

18 वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत आज हो गई है। सत्र की शुरुआत से पहले प्रोटेम स्पीकर के पद पर नियुक्त किए गए सदन के वरिष्ठ सदस्य भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शपथ दिलाई।
संसद सत्र की शुरुआत के साथ ही प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी को सदन के सदस्य की शपथ दिलाई। फिर चेयर के सहयोगी सांसदों को शपथ दिलाई गई। उसके बाद मंत्रियों व बाकी सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है। मोदी सरकार 3.0 का संसद में पहला सत्र काफी हंगामेदार रहने के आसार है। इंडी गठबंधन इसकी तैयारी पहले ही कर चुका है। संसद का ये सत्र तीन जुलाई तक चलेगा।

सर्बानंद सोनोवाल ने सांसद पद की शपथ ली
केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद सर्बानंद सोनोवाल ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।

विपक्ष के हंगामे की बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सांसद पद की शपथ ली
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सांसद पद की शपथ ले ली है। शपथ लेने के दौरान विपक्ष के काफी हंगामा किया और नीट मामले के नारे लगाए।

मनोहर लाल और पीयूष गोयल ने ली सांसद पद की शपथ
मनोहर लाल खट्टर और पीयूष गोयल ने सांसद पद की शपथ ले ली है।

नितिन गडकरी और शिवराज सिंह ने ली सांसद पद की शपथ
नितिन गडकरी और शिवराज सिंह ने सांसद पद की शपथ ले ली है। प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें शपथ दिलाई।

राजनाथ सिंह और अमित शाह ने ली सांसद पद की शपथ
18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत के साथ ही पीएम मोदी के बाद उनके कैबिनेट मंत्री सांसद पद की शपथ ले रहे हैं। अब राजनाथ सिंह और अमित शाह ने सांसद पद की शपथ ली।

पीएम मोदी ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली
मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी संसद सदस्य के तौर पर शपथ लेता हूं.. इस पंक्ति के साथ पीएम मोदी ने सांसद पद की आज शपथ ली। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरूआत हो चुकी है और सभी सांसद अपने पद की शपथ ले रहे हैं।

सत्र की शुरुआत में ही विपक्ष का हंगामा
संसद सत्र की शुरुआत में ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया है। विपक्ष प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर हंगामा कर रहा है।

18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हुई
18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो चुकी है। पीएम मोदी समेत तमाम सांसद संसद पहुंच गए हैं।

संसद पहुंचीं सोनिया गांधी
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी आज 18वीं लोकसभा के पहले संसद पहुंचीं।

इमरजेंसी का जिक्र कर पीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कल 25 जून है। इमरजेंसी का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर लगे उस कलंक के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं। भारत की नई पीढ़ी कभी नहीं भूलेगी कि भारत के संविधान को पूरी तरह से नकार दिया गया था, संविधान के हर हिस्से की धज्जियां उड़ा दी गई थीं, देश को जेलखाना बना दिया गया था, लोकतंत्र को पूरी तरह दबा दिया गया था। अब अपने संविधान की रक्षा करते हुए देशवासी संकल्प लेंगे कि भारत में दोबारा कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके जो 50 साल पहले किया गया था।

पीएम मोदी बोले- सबको एक साथ लेकर चलना ही हमारा प्रयास होगा
18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में हमने हमेशा एक परंपरा को निभाने का प्रयास किया है, क्योंकि हमारा मानना ​​है कि सरकार चलाने के लिए बहुमत की जरूरत होती है, लेकिन देश चलाने के लिए सर्वसम्मति सबसे ज्यादा जरूरी है। इसलिए हमारा निरंतर प्रयास रहेगा कि मां भारती की सेवा की जाए और 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं और महत्वाकांक्षाओं को सबकी सहमति से और सबको साथ लेकर पूरा किया जाए।

दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही गौरवशाली तरीके से संपन्न हुआः पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आज 18वीं लोकसभा की शुरुआत हो रही है। दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही भव्य और गौरवशाली तरीके से संपन्न हुआ। ये चुनाव इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि आजादी के बाद दूसरी बार देश की जनता ने किसी सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है।

Related Articles

Back to top button