वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी

नई दिल्ली। पीएम मोदी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए हुए हैं। प्रधानमंत्री वाराणसी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में शिरकत की है। साथ ही बच्चों को संबोधित किया। दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी काशी वासियों को कई परियोजनाओं की सौगात भी दे रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।

‘ये प्रोजेक्ट्स काशी के साथ-साथ पूर्वांचल के, पूर्वी भारत के विकास को गति देंगे’

पीएम ने कहा- आप लोगों के परिश्रम से आज काशी को नित्य नूतन बनाने का अभियान लगातार जारी है। आज भी यहां 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। ये प्रोजेक्ट्स काशी के साथ-साथ पूर्वांचल के, पूर्वी भारत के विकास को गति देंगे।

पीएम मोदी ने जनता तो द‍िया धन्‍यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आप सभी इतनी बड़ी संख्या में आए हैं, हमें आशीर्वाद दे रहे हैं ये दृश्य हमें गदगद कर देता है।

पीएम मोदी ने काशी रोपवे का किया निरीक्षण

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काशी रोपवे का निरीक्षण करते समय वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का उपयोग किया। पीएम कुछ ही देर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी ने अमूल प्लांट का किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में पूर्ण हो चुके अमूल बनास डेयरी प्लांट का निरीक्षण किया। वे कुछ ही देर में प्लांट का उद्घाटन करेंगे।

Related Articles

Back to top button