प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर नामांकन दाखिल किया है। सुबह वह सबसे पहले दशाश्वमेध घाट पहुंचें। घाट पर गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त में पूजा की। पीएम मोदी के नामांकन में अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री व 16 राज्यों के सीएम व एनडीए के कई बड़े नेता शामिल रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से दाखिल किया नामांकन
पीएम के प्रस्तावकों में शामिल हैं ये दिग्गज
मोदी के प्रस्तावकों में अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने के साथ ही अनुष्ठान के आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ समेत जनसंघ काल के कार्यकर्ता बैजनाथ पटेल, शभाजपा के पुराने कार्यकर्ता लालचंद कुशवाहा और वाराणसी भाजपा के जिला महामंत्री संजय सोनकर शामिल हैं।
वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय।
यहां गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रामदास आठवले, चंद्रबाबू नायडू, जेपी नड्डा, पवन कल्याण, संजय निषाद, हरदीप सिंह पुरी, जीतनराम मांझी व ओमप्रकाश राजभर समेत एनडीए नेता पहले ही पहुंच चुके हैं।