रामजनम योगी के लिए पीएम मोदी ने बजाई ताली

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने के बाद वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंगलवार को किसानों से संवाद किया फिर मां गंगा को नमन कर गंगा आरती में शामिल हुए गंगा आरती के दौरान एक संत योगी ने ऐसा काम किया कि पीएम मोदी भी उनके फैन हो गए और खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं पाए अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है

मंगलवार को वाराणसी में पीएम मोदी किसान सम्मेलन में शामिल हुए. इसके बाद वह दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए उनके स्वागत में भव्य आयोजन हुआ इस दौरान शंख ध्वनि कर रहे शख्स ने सबका ध्यान आकर्षित किया पवित्र माहौल में लगातार 2 मिनट 40 सेकेंड तक एक ही सांस में शंख बजाने वाले भगवाधारी शख्स का नाम रामजनम योगी है उनकी इस प्रतिभा को देखकर पीएम मोदी समेत वहां मौजूद तमाम लोगों ने तालियां बजाईं

गौरतलब है कि गंगा आरती का क्रायक्रम में शंख बजाकर सबका दिल जीत लेने वाले रामजनम योगी वाराणसी के चौबेपुर के रहने वाले हैं अपनी साधना के बल पर 63 साल की उम्र में रामजनम बिना सांस तोड़े आधे घंटे से ज्यादा समय तक भी शंखनाद कर सकते हैं 8 साल की उम्र से अपने घर के बाहर बने हनुमान मंदिर में शंख बजा रहे हैं बताया जाता है कि रामजन्म ने अपनी सांस पर नियंत्रण हासिल कर लिया है

ढ़ाई मिनिट तक बजाया शंख
गंगा आरती में पीएम मोदी समेत देश भर के कई बड़े नेता मौजूद थे गंगा आरती के बीच ही रामजनम योगी ने जब शंख बजाना शुरू किया, तो काफी देर तक रुकने का नाम ही नहीं लिया इस दौरान उन्होंने तकरीबन 2 मिनट 40 सेकेंड तक शंख बजाया उनकी इस प्रतिभा को देखकर पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी भी उनके मुरीद हो गए सभी ने तालियां बजाईं

Related Articles

Back to top button