पीएम मोदी आज बिहार के नवादा में विशाल जनसभा को कर रहे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के नवादा के कुंतीनगर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान इंडी गठबंधन, कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी के मंच पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, चिराग पासवान समेत कई दिग्गजों को जगह मिलेगी। पीएम मोदी के सभास्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था टाइट रखी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवादा की जनता से भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर को विजय बनाने की अपील की। नवादा से पहले पीएम मोदी गया में रुके थे। इसके बाद विशाल जनसभा को संबोधित करने नवादा पहुंचे थे।

पीएम मोदी ने बिहार में भी मुस्लिम लीग की बात की
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जो अपना घोषणापत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है। कांग्रेस ने घोषणापत्र नहीं, तुष्टिकरण पत्र जारी किया है।

इंडी गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं: पीएम मोदी
नवादा में पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं। इंडी गठबंधन वाले भारत के एक और विभाजन करने की बात करते हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे।

2014 से पहले देश की क्या स्थिति थी मैं भूल नहीं सकता: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं कभी भूल नहीं सकता 2014 के पहले देश में क्या स्थिति थी। करोड़ों देशवासी कच्चे घरों में रहने को मजबूर थे या बेघर थे । गांव में ज्यादातर लोग खुले में सो जाने को मजबूर थे। गरीबों के पास गैस कनेक्शन नही था गरीब का राशन बिचौलिए खा जाते थे अस्पताल में इलाज नही होता था।

10 साल में इतना काम हुआ जो कि 6 दशकों में नहीं हुआ: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने नवादा में कहा कि बीते 10 वर्षों में गरीब कल्याण के लिए जो काम हुआ वह 6 दशकों में भी नहीं हुआ इसी का नतीजा है 10 वर्षों में 25 करोड लोग गरीबी से बाहर आए हैं । जब नीयत सही होती है हौसले बुलंद होते हैं तो नतीजे भी मिलते ही है । और साथियों अगर मैं आपको बोलने का मौका दूंगा तो आप भी कई काम गिना देंगे। हर परिवार कहेगा कि हमारे यहां यह काम हुआ । 10 साल में इतना काम इतना तेजी से पहले कभी नही हुआ।

किसी ने कल्पना नहीं की थी इतनी तेजी से आज काम हो रहा है । लेकिन भाइयों बहनों आपको लगता होगा सर्वे वाले कहते होंगे कि इस बार चार सौ पक्का सारे अखबार बार बार लिखते हैं 400 पक्का है । सब लोग कहते है की केंद्र जय जयकार है फिर मोदी इतनी मेहनत क्यों कर रहा है।

मोदी की साफ नीयत है इसलिए मोदी गारंटी देता है
पीएम मोदी ने कहा कि मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, साफ नीयत है। मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है।

मोदी की गारंटियां इंडी गठबंधन को पसंद नहीं आ रही हैं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटियां इंडी गठबंधन को पसंद नहीं आ रही हैं। इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए। ये लोग कहते हैं, मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है। अरे, इतने डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या?

पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग अनुच्छेद 370 हटाने से भी नाराज हो गए हैं। कांग्रेस के बड़े नेता तो दूसरे राज्य में जाकर कहते हैं कि यहां जम्मू कश्मीर का क्या काम है। आपलोग बताइए क्या जम्मु कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमने इस तरह से काम किया पहले जो आंख दिखाते थे आज आटा के लिए भटक रहे हैं।

गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है। मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा।

मैं भी आप ही की तरह गरीबी को जी कर यहां आया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने नवादा में 2014 से पहले देश के गरीबों की स्थिति का जिक्र करते हुए खुद को गरीबों का सेवक बताया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं भी आप ही की तरह गरीबी को जी कर यहां आया हूं। 2014 के पहले देश में क्या स्थिति थी, करोड़ों देशवासी कच्चे घरों में रहने को मजबूर थे या बेघर थे। गरीब का बेटा मोदी गरीब का सेवक है।

तीसरे काल में मोदी की कई गारंटी आने वाली है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे काल मे मोदी की कई और गारंटी आने वाली है। 3 लाख दीदी लखपति होंगी। पीएम सूर्य योजना से गरीब मध्यम वर्ग को लाभ होगा। बिजली बिल शून्य होगा।

Related Articles

Back to top button