प्रधानमंत्री ने वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर किया आरओबी,आरयूबी का शिलान्यास

-शिलान्यास कार्यक्रम स्क्रीन पर देखने को उमड़ी भीड़, स्कूल के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

शुक्लागंज उन्नाव। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल तरीके से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आरओबी,आरयूबी और स्टेशनों के कायाकल्प शिलान्यास और लोकार्पण किया। बड़ी स्क्रीन पर शिलान्यास कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ रहीं। शिलान्यास कार्यक्रम मे स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। इस दौरान रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहा।

सोमवार को दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल तरीके से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए गंगाघाट स्टेशन, सरैया, सहजनी मगरवारा सहित अन्य स्टेशन पर शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया । इस दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि मैं आज अपने युवाओं को बधाई देता हूं। आज इन योजनाओं से लाखों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार मिलेगा।

विकसित भारत युवाओं के सपनों का भारत है। इसलिए विकसित भारत कैसा हो ये तय करने का हक युवाओं को है। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। आपका सपना और मोदी का संकल्प विकसित भारत की गारंटी है। यह विरासत और विकास के गवाह होंगे। अमृत भारत स्टेशन उन शहरों की विरासत, संस्कृति और विकास से परिचित कराएंगे। गंगाघाट रेलवे स्टेशन के पास हुए कार्यक्रम मे मुख्यरुप से लोकसभा सांसद साक्षी महाराज एवं नगर पालिका अध्यक्ष कौमुदी पाण्डेय, अध्यक्ष प्रतिनिधि, ईओ मुकेश मिश्रा, अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पाण्डेय,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल,भजपा के अवनीश शुक्ला, सभासद धर्मेंद्र चौहान, सभासद विशाल त्रिपाठी,सभासद अभिषेक शुक्ला सभासद प्रत्यय गुप्ता, सभासद रोहित कटारिया, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान शिवम् कान्वेंट स्कूल के बच्चों रंगा रंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

वहीं सहजनी रेलवे क्रासिंग के नजदीक ग्राम प्रधान सरैया राजेंद्र कुमार लोधी के नेतृत्व मे शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्यरुप से विधायक पंकज गुप्ता के सुपुत्र प्रखर गुप्ता एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज गुप्ता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल तरीके से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आरओबी,आरयूबी और स्टेशनों के कायाकल्प शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ रहीं। सहजनी व देवारा खुर्द प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जिसके बाद उन्हें साम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम मे आये लोगों को लंच पैकेट भी दिए गए। कार्यक्रम मे, जिला महामंत्री अमित मिश्रा,देवारा कला प्रधान ननकऊ साहू, कटहा दलनारायण पुर प्रधान दीपचंद्र,शंकरलाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। गंगाघाट स्टेशन, सरैया, सहजनी, मगरवारा सहित अन्य स्टेशनों पर कायाकल्प, आरओबी और आरयूबी का शिलान्यास सभी जगह एक साथ प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल तरीके से किया गया।

Related Articles

Back to top button