PM ने किया रेलवे स्टेशनों का वर्चु्अल शिलान्यास, चेयरमैन ने की भाजपा सरकार की तारीफ…

बरेली| आंवला स्टेशन पर सोमवार को आधुनिकीकरण कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित लोग उस समय हैरान रह गए, जब सपा के टिकट पर चेयरमैन निर्वाचित हुए सैयद आबिद अली ने मंच से भाजपा सरकार की शान में कसीदे पढ़ने शुरू किए। उन्होंने स्टेशन का आधुनिकीकरण करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। स्थानीय सांसद के तीसरी बार जीतने के लिए दुआ भी की।

मंच से चेयरमैन आबिद अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हम बचपन से आंवला स्टेशन के आधुनिकीकरण का सपना देखते थे। प्रधानमंत्री ने हमारे इस सपने को पूरा किया है। स्थानीय सांसद इस कार्य के लिए बधाई के पात्र हैं। हमारी दुआएं हैं कि आप तीसरी बार निर्वाचित होकर संसद में पहुंचे और इसी तरह जनता को सौगात दिलाते रहें।

चेयरमैन का भाषण सुनकर सपा नेता हैरान
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कई नेता भी शामिल थे, वह भी चेयरमैन का भाषण सुनकर हैरान रह गए। इस दौरान कई लोगों ने वीडियो भी बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर टिप्पणी कर रहे हैं। वहीं, कार्यक्रम में मौजूद सपा नेता अफसर खां ने भी मंच पर पहुंचकर सांसद को बधाई दी।

आंवला चेयरमैन आबिद अली ने कहा कि भाजपा सांसद के बारे में विचार व्यक्तिगत थे। इससे पार्टी का कोई मतलब नहीं है। मैं कल भी समाजवादी पार्टी का सिपाही था और आगे भी रहूंगा।

प्रधानमंत्री ने किया वर्चु्अली शिलान्यास
11 करोड़ रुपये से आंवला स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्विकास के लिए चुने गए स्टेशनों का शिलान्यास किया, इनमें आंवला भी शामिल हैं। यहां जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों ने जल्द काम पूरा होने का दावा किया है। बता दें कि अमृत भारत योजना के तहत मुरादाबाद मंडल के आंवला स्टेशन को पुनर्विकास के लिए चुना गया है। यहां फुट ओवरब्रिज, स्वचालित सीढियां, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली सहित अन्य काम कराए जाने हैं।

सोमवार को वर्चुअल शिलान्यास को लेकर आंवला स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व आम लोग मौजूद रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का सजीव प्रसारण देखा। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि 10 साल पहले रेलवे का सफर दुश्वारियों से भरा होता था। अब परिस्थिति में बदलाव आ चुका है। भाजपा सरकार ने रेलवे के विकास के लिए बहुत काम किया है। नई रेलगाड़ियां चलाने के साथ रेलवे लाइनों का भी विस्तार किया है। अब सरकार स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में इजाफा कर रही है।

Related Articles

Back to top button