आप सभी को एक कदम आगे बढ़कर पुलिस का सहयोग करे -क्षेत्राधिकार मिश्रिख

सभी कार्यकर्ताओं की सूची थाने पर उपलब्ध करवा दे थानाध्यक्ष

मछरेहटा सीतापुर थाना परिसर में दशहरा व नवरात्रि को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन क्षेत्राधिकार मिश्रिख सुशील कुमार यादव के अध्यक्षता में की गई जिसमे आगामी त्योहारों को शांत रूप से संपन्न करने के लिए चर्चा की और क्षेत्राधिकार सुशील कुमार यादव ने कहा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आप सभी को एक कदम आगे बढ़कर पुलिस का सहयोग करना होगा.

यदि कोई अराजक तत्व इन त्योहारों पर मिलता है या कोई ऐसी सूचना है तो उसको संबंधित थाने पर को या क्षेत्राधिकार मिश्रिख को इसकी सूचना देनी होगी जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा क्षेत्राधिकार द्वारा अपील की गई कि पूरे क्षेत्र में प्रेम व सौहार्द से ये सभी कार्यक्रम मनाए और मेले में इन सभी बातों को ध्यान में रखे कि मेले में किसी भी प्रकार के कोई अराजक तत्व दिखाई दे तो तुरंत थानाध्यक्ष को सूचित करें वही थानाध्यक्ष पूजा यादव ने मेला अध्यक्ष से कहा की सभी कार्यकर्ताओं की सूची थाने पर उपलब्ध करवा दे ताकि हम लोग उनसे किसी भी समय संपर्क स्थापित कर सकें।इस बैठक में मेला रामलीला दशहरा संरक्षक वीरपाल सिंह,बनारसी लाल गुप्ता,मनोज रावत अध्यक्ष अंकित सिंह,प्रधान रामचंद्र त्रिपाठी ,अमरेंद्र सिंह,धीरू अवस्थी आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहे वही थाने में हे.का. सरफराज,अबू हादी खान, उप निरीक्षक जीवन चंद्र जोशी ,जावेद खान आदि कई पुलिस कर्मी मौजूद रहें ।

Related Articles

Back to top button