आपसी समन्वय से विकास कार्यों को गति प्रदान करने में सक्रिय सहयोग करें : डीएम

बाराबंकी – ,17 अक्टूबर।जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जनपद के समस्त ब्लॉक प्रमुखों से सीधे संवाद स्थापित कर शासन की समस्त विकास योजनाओं व प्राथमिकताओं एवं उनके सफल क्रियान्वयन पर विचार विमर्श किया तथा यह अपेक्षा की कि ब्लॉक सतर पर विकास योजनाओं का लाभ इस प्रकार प्रदान किया जाए कि लाभार्थियों को यह बताने में गर्व का अनुभव हो कि उनको अमुक योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया है।

ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में आए सभी ब्लॉक प्रमुखों से सर्वप्रथम परिचय प्राप्त किया तथा कहा कि समस्त खंड विकास अधिकारी तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य आपसी समन्वय से विकास कार्य को गति प्रदान करें।

जिलाधिकारी ने ब्लॉक प्रमुखों से स्थानीय स्तर पर वहां की आवश्यकताओं और वहां की समस्याओं के संबंध में विचार विमर्श किया तथा ब्लॉक प्रमुखों से कहा कि सभी के सुझाव सादर रूप से आमंत्रित हैं, सभी के सुझावों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में आड़े आ रही समस्याओं का निराकरण करने की प्रभावी कार्यवाई की जाए और जहां पर आवश्यकता हो उन्हें सूचित किया जाए, हर बाधा का निराकरण किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन सरकारी भवनों का मरम्मत व अन्य कार्य क्षेत्र पंचायत निधि से हो रहा है, उनको समय से पूरा करने के साथ ही उसकी गुणवत्ता को भी सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने क्षेत्र पंचायत में अन्य विकास कार्यों को मनरेगा योजना के माध्यम से कराने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button