खिलाड़ियों व पदाधिकारियों ने किया पौधारोपण

खेल मैदान के दुर्दशा व मानक के विपरित हो रहे निर्माण कार्यों पर क्षोभ किया व्यक्त

बलिया। विश्व ओलंपिक दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल दिवस के शुभ अवसर पर रविवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में जिला ओलंपिक एसोसिएशन एवं जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य नेहरू युवा केन्द्र के कपिल देव राम व खेल संगठनों के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने पौधारोपण किया।

इस अवसर पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन बलिया के सचिव धीरेंद्र कुमार शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस एवं विश्व हैंडबॉल दिवस पर अपना विचार रखा। श्री शुक्ल ने खेल मैदान के दुर्दशा एवं मानक के विपरित हो रहे निर्माण कार्यों पर क्षोभ व्यक्त किया।

इस दौरान सभी उपस्थित खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों एवं खेल संगठन के पदाधिकारी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामना दिया। इस मौके पर मोहम्मद खुर्शीद, अजीत सिंह ,वीरेश दुबे, गोविंद जी ,राजू राय, सत्तीश सिंह,कुंदन गुप्ता, रतन बिहारी जी गुप्ता, प्रभात राय, अभिषेक गुप्ता, शालु, मनोज, अवधेश सिंह बिट्टू, प्रफुल्ल, अजीत यादव, धर्मेंद्र पांडेय आदि रहे।

Related Articles

Back to top button