जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संभ्रान्त नागरिकों के सहयोग से यशवंतरी मन्दिर में वृक्षारोपण किया गया

पीलीभीत। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय एवं डीएफओ द्वारा यशवंतरी मन्दिर प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा रखने व प्रकृति में वृक्षों के महत्ता का संदेश दिया। महोदय द्वारा मन्दिर परिसर को प्रदूषण मुक्त एवं पर्यावरण का हरा भरा बनाने की अपील की गयी तथा सभ्रान्त नागरिकों के सहयोग से विभिन्न प्रजाति के 300 पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान प्रांगण में उपस्थित गोस्वामी मॉम्स प्राइड स्कूल,ईशर एकेड्मी भोपतपुर पीलीभीत व इनीशियम गलोवल स्कूल,पीलीभीत के छात्र-छात्राओं को पेड़ों के संरक्षण के प्रति जागरूक कर अधिक से अधिक पौधे लगाने, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने,कूड़े का निस्तारण गीले व सूखे अलग-अलग कूड़ेदान के माध्यम से करने, प्रकृति को हरा भरा रखकर प्रदूषण मुक्त जीवन जीने का संदेश दिया गया।इस समस्त शाखा व थाना प्रभारी,प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे हैं।

Related Articles

Back to top button