यूपी और बिहार को जोड़ने वाला पीपा पुल बंद

राहगीरों को तय करनी पड़ रही है 80 किलोमीटर की अधिक दूरी

बलिया। सिकंदरपुर क्षेत्र के खरीद दरौली घाट पर सरयू नदी में पीपा का पुल खुल जाने से यूपी और बिहार के लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को अब नदी पार करने के लिए छोटी नाव के साथ बड़ी नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। बता दें कि अक्टूबर माह में शुरू होने वाला पीपा पुल इस बार काफी समय बाद किसी तरह जनवरी माह में चालू हुआ तो दोनों प्रदेश के लोगों में खुशी देखने को मिली, लेकिन यह खुशी कुछ दिनों तक ही रही।

22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा सरयू नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 40 घोषित करने के बाद कोलकाता से चलकर अयोध्या जाने वाली कैंटामारन इलेक्ट्रिक जलयान का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना था। जिसके बाद सरयू नदी पर खरीद व दरौली के बीच का पीपा पुल खोल दिया गया। जिसके कारण लोगों को 80 किलोमीटर की दूरी अधिक तय करनी पड़ रही है। लोगों को समय के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। हर वर्ष पीपा पुल 15 अक्टूबर तक चालू करने का निर्देश शासन द्वारा निर्धारित किया गया है, लेकिन इस बार पुल निर्धारित समय के दो महीने बाद चालू हुआ था। अब कब तक इसे दोबारा शुरू किया जायेगा, किसी को कोई जानकारी नहीं है।

Related Articles

Back to top button