पीलीभीत में होगा उत्तर प्रदेश के व्यापार मण्डल पदाधिकारियों का अधिवेशन

हर जिले से होगी भागीदारी

व्यापारियों की समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया जाने का प्रस्ताव पारित

संजय पांडेय बने जिला कोषाध्यक्ष,सुनील वर्मा और शेर सिंह की भी हुई ताजपोशी

पीलीभीत। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला चेयरमैन अनिल महेंद्रू के प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई और बोर्ड परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्र के आस पास शासनादेश सिर्फ स्टेशनरी और फोटोस्टेट दुकानों के बन्द होने का रहने के उपरांत भी हर प्रकार की दुकानों को प्रशासन द्वारा जबरन बन्द कराने और केंद्रों के बाहर के मुख्य मार्गों को पूरा दिन बन्द कर देने और कर्फ्यू जैसा माहौल बना देने से हो रही जनसामान्य को असुविधा के बारे में चर्चा की गई और डीएम पीलीभीत के समक्ष यह मामला उठाने का निर्णय लिया गया।

इसके अतिरिक्त ड्रमंड कॉलेज के बाहर गांधी स्टेडियम रोड और टनकपुर रोड पर दो सौ से अधिक दुकानों को बनाकर उन्हें किराये पर ठेले खोके वाले लघु व्यापारियों को देने के लिए भी एक माँग पत्र डीएम को देने का निर्णय हुआ जिससे अतिक्रमण की समस्या का भी स्थायी समाधान हो सके तथा गरीब छोटे व्यापारियों की रोजी रोटी भी ना छिने वहीं सरकार को भी राजस्व मिले और इन दोनों मार्गों का सौंदर्यीकरण हो सके। जिला संगठन को और मजबूत बनाने हेतु जिला कार्यकारिणी द्वारा पूरे जिले के भ्रमण का भी कार्यक्रम तय हुआ जिसमें सर्वप्रथम 20 फरवरी को पूरी जिला कार्यकारिणी बरखेड़ा, बीसलपुर,बिलसंडा और पौटा नगर इकाइयों की बैठक लेकर संगठन के सुदृढ़ीकरण पर चर्चा करेगी।

हर माह व्यापार मंडल की जिला बैठक किये जाने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। पूरे प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति का अधिवेशन पीलीभीत में करने का प्रस्ताव पारित हुआ जिसमें पूरे प्रदेश हर जिले से व्यापारी प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे। इस अधिवेशन की तिथियां प्रदेश नेतृत्व से वार्ता कर जल्द ही घोषित कर दी जाएंगी। होली के ठीक बाद हर वर्ष की भांति जिला स्तर पर होली मिलन समारोह किये जाने पर भी सहमति बनी। बैठक में पीलीभीत नगर अध्यक्ष संजय पांडेय के समर्पण और लंबे समय से संगठन की सेवा को देखते हुए उनको पदोन्नत करने का निर्णय लिया गया और उनको पीलीभीत नगर अध्यक्ष के पद भार से मुक्त करते हुए जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी।

इसके अतिरिक्त वरिष्ठ व्यापारी सुनील कुमार वर्मा को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया और गल्ला व्यापारी शेर सिंह को युवा व्यापार मंडल का जिला सचिव बनाया गया। सभी नव मनोनीत पदाधिकारी गण का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया और सभी को बधाई दी गयी। जिला कार्यसमिति की अगली बैठक जिला कोषाध्यक्ष संजय पांडेय के आवास पर 27 फरवरी को अपराह्न 4 बजे तय की गई इस बैठक में पीलीभीत नगर की नयी कार्यकारिणी,युवा व्यापार मंडल की जिला कार्यकारिणी और लघु उद्योग रेहड़ी पटरी की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।

बैठक में जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी, युवा व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल, जिला संरक्षक प्रकाशवीर सिंह, जिला चेयरमैन अनिल महेंद्रू, जिला महामंत्री पंकज अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष संजय पांडेय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तुषार अग्रवाल, जिलाध्यक्ष लघु उद्योग रेहड़ी पटरी नंद किशोर कश्यप, जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा,युवा व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष शैली शर्मा,नगर उपाध्यक्ष शलभ गंगवार, नगर अध्यक्ष युवा आशीष लोधी, दिनेश शुक्ला, रणवीर पाठक, सुधीर पाल सिंह, निखिल राजपूत, तनवीर हुसैन,असगर खान समेत बड़ी संख्या में व्यापार मण्डल पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button