हत्या की नियत से पिकअप डाले ने डिजायर कार में टक्कर मारते हुए रेलवे गेट को तोड़ा, सिपाही समेत आठ लोग घायल

मलिहाबाद,लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के गहदो माल मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग पर पिकअप डाला चालक ने हत्या की नीयत से अपने प्रेमिका के पति वा उसकी जान लेने की नीयत से क्रॉसिंग पर पीछे से कार में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डाला अनियंत्रित हो गया और रेलवे का गेट तोड़ते हुए उस तरफ खड़े बाइक सवारों सहित एक सिपाही को रौंदते हुए गुजर गया। इस हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं। आरोपी को घायल सिपाही ने हीं दौड़ा के पकड़ लिया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है।

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के तरौना मजरे जुगराजगंज गांव निवासी महेंद्र राणा उनकी पत्नी सोनी सिंह, उनके साले मोनू सिंह डिजायर कार से सोमवार शाम रहीमाबाद की तरफ से आ रहे थे। जैसे ही कार रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंची तो पहले से ही गेट बंद था। ट्रेन आने को थी। इस दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार पिकअप डाला चालक विनय द्विवेदी निवासी अनीपुर मजरा ससपन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार भी रेलवे गेट में टकरा गई और डाला रेलवे गेट तोड़ते हुए पटरी के उस तरफ चला गया उस तरफ बाइक सवार माल थाना क्षेत्र के सैदापुर के रहने वाले दिनेश कुमार बाइक पर अपनी पत्नी रूप रानी बेटी प्रिंसी 7 वर्ष स्तुति को बैठाकर खड़े थे जो डाले की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं थाने के सिपाही शिवम सिंह भी ड्यूटी कर लौट रहे थे वह भी घायल हो गए। हादसे के दौरान डाला चालक भागने की फिराक में था। घायल सिपाही शिवम सिंह ने उसे दौडाकर पकड़ लिया।

तभी हादसा देख मौके पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अनुभव सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को आनन-फानन उन्होंने रहीमाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से दिनेश व उनकी पत्नी को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। थाना अध्यक्ष रहीमाबाद ने बताया कि जांच में पता चला कि विनय द्विवेदी का सोनी सिंह से पहले का विवाद चल रहा है। और विनय द्विवेदी ने रंजिश में खुद को गोली मारकर महेंद्र राणा और सोनी को फसाने की साजिश भी रची थी। उसी की रंजिश मानते हुए विनय द्विवेदी ने हत्या की साजिश रचते हुए डाला चढ़ाकर दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की है। रहीमाबाद थाना अध्यक्ष ने विनय द्विवेदी को मंगलवार को सलाखों के पीछे भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button