लखनऊ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प सामाजिक समरसता विभाग के अखिल भारतीय संयोजक के.श्याम प्रसाद ने मंगलवार को यहां के आम्बेडकर महासभा स्थित बाबासाहब के अस्थि कलश का दर्शन कर नमन किया। उनके साथ सामाजिक समरसता विभाग अवध प्रांत के प्रमुख राज किशोर, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर चन्द्रकान्ता माथुर और समरसता विभाग के कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधानसभा के सामने स्थित आम्बेडकर महासभा परिसर में डॉ. भीमराव आम्बेडकर का अस्थिकलश स्थापित किया गया है। यह स्थल डॉ. आम्बेडकर के अनुयायियों की आस्था का केंद्र है। आम्बेडकर महासभा की कोषाध्यक्ष डॉ. सत्या दोहरे ने श्याम प्रसाद को आम्बेडकर महासभा में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। श्याम प्रसाद ने इस अवसर पर आम्बेडकर महासभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं को स्वलिखिल पुस्तक ‘समानता के प्रतीक बुद्ध एवं विवेकानन्द’ की प्रति भेंट की।
के.श्याम प्रसाद इन दिनों अवध प्रांत के चार दिवसीय प्रवास पर हैं। इस दौरान उन्होंने लखनऊ के जियामऊ स्थित विश्व संवाद केंद्र में समरसता विभाग के प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। लखनऊ प्रवास के दौरान के.श्याम प्रसाद ने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएन शंखवार, केजीएमयू शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ.संतोष कुमार और प्रोस्थोडान्टिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पूरनचंद समेत कई चिकित्सकों से भेंट की।