दिवाली से पहले देश के प्राइवेट और सरकारी संस्थानों में कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारियां चल रही हैं। इस बीच, केंद्र सरकार की कंपनी कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने त्योहारों के बोनस की राशि 85 हजार रुपए तय कर दी है। इसके तहत इस बार ढाई लाख से अधिक कर्मचारियों को 8 हजार रुपए अधिक बोनस मिलेगा। वहीं, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) में बोनस की राशि 17 अक्टूबर को तय की जाएगी।
दरअसल, किसी भी कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों से लेकर मैनेजर तक को दिवाली बोनस का बेसब्री से इंतजार रहता है। बोनस मिलते ही सभी इसी उधेड़बुन में लग जाते हैं कि वे इन पैसों को कहां खर्च करें। कोई तो जल्दबाजी में आकर बोनस के पैसों को इधर-उधर में खर्च कर देते हैं, जो सही नहीं हैं। आज, हम आपको बताएंगे कि आप दिवाली बोनस के पैसों का सही इस्तेमाल कैसे और किस तरीके से करें, ताकि लक्ष्मी की कृपा बरसती रहे।
अगर आप दिवाली बोनस का इस्तेमाल अपने मौजूदा लोन को पूरी तरह चुकाने या कम करने में करते हैं, तो ये काफी अच्छा फैसला साबित हो सकता है। एक से ज्यादा लोन चल रहे हैं तो सबसे पहले उस कर्ज को चुकाएं जिसकी ब्याज दर सबसे ज्यादा है। आमतौर पर क्रेडिट कार्ड के लोन सबसे महंगे होते हैं, लिहाजा उनसे छुटकारा पाने को पहली प्राथमिकता दें। पर्सनल लोन की ब्याज दरें भी ज्यादा होती हैं, लिहाजा उसे चुकाने में भी दिवाली बोनस का उपयोग किया जा सकता है। इसके बाद कार लोन को चुकाने के बारे में सोच सकते हैं। होम लोन आम तौर पर सबसे सस्ते होते हैं, इसलिए उन्हें बाद में भी चुकाया जा सकता है। ऊंची ब्याज दरों वाले लोन से छुटकारा मिलने पर वित्तीय बोझ कम होगा और टेंशन से राहत भी मिलेगी।
बच्चों की पढ़ाई, शादी या गाड़ी खरीदने में भी कर सकते हैं बोनस का इस्तेमाल
सबसे पहले तो बोनस के पैसों को निवेश करने का सोचें। इन पैसों का इस्तेमाल आप रिटायरमेंट, बच्चों की पढ़ाई, बेटी की शादी, स्वास्थ्य बीमा, गाड़ी खरीदने के लिए भी कर सकते हैं। साथ ही त्योहारी सीजन में सोना खरीदना भी फायदे का सौदा हो सकता है। इससे आपको अच्छा इंटरेस्ट तो मिलेगा ही, साथ-साथ आपका पैसा भी सुरक्षित रहेगा। इसका फायदा यह होगा कि एक साथ बड़ी राशि आप जमा कर सकेंगे, जिस पर ब्याज भी काफी अच्छा मिलता है।
इमरजेंसी फंड जरूर बनाएं
हर किसी को अपने आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने के लिए एक इमरजेंसी फंड बनाना चाहिए। कोरोना काल ने तो ऐसे इमजरेंसी फंड की जरूरतों को और भी साबित किया है।
एक्सपर्ट का कहना है कि किसी व्यक्ति को इतना इमरजेंसी फंड रखना चाहिए कि 6 से 12 महीनों की बेसिक जरूरतें पूरी हो सकें। अगर आपने अब तक ऐसा फंड नहीं बनाया है, या कोरोना में इस फंड का इस्तेमाल किया है तो फिर से बोनस की रकम का इस्तेमाल इस फंड को बनाने या दुरुस्त करने के लिए करें। यह आपको अंदर से मजबूती देगा।
म्यूचुअल फंड या SIP में करें निवेश
इस बार दिवाली बोनस का इस्तेमाल किसी म्यूचुअल फंड या SIP जैसी चीजें में निवेश के लिए कर सकते हैं। अगर आपने पहले से किसी म्यूचुअल फंड के SIP या इस तरह के किसी दूसरे इनवेस्टमेंट टूल में निवेश करके रखा है तो आप उसमें बोनस की बची हुई अतिरिक्त रकम को डाल सकते हैं। आप किसी अच्छे निवेश सलाहकार की मदद से शेयर बाजार में अच्छी क्वालिटी के शेयरों में भी पैसा लगा सकते हैं।
शॉर्ट टर्म निवेश भी होगा फायदेमंद
अगर आप सिर्फ कम अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं तो बाजार में कई अच्छे विकल्प उपलब्ध हैं। शॉर्ट इन्वेस्ट के लिए आप शॉर्ट टर्म डेट फंड, सावधि जमा या आर्बिट्रेज फंड के बारे में सोच सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने में भी कर सकते हैं उपयोग
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो फिर हमारी सलाह है कि बोनस का उपयोग आप कार्ड का बिल चुकाने में कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं चुकाते हैं तो फिर यह आपका क्रेडिट स्कोर खराब कर सकता है। अगर आप पूरी राशि को चुका नहीं सकते हैं तो भी जितना ज्यादा पैसा जमा कर सकें, उतना कर दें।
नकद भुगतान से खरीदें अप्लायंसेज
बोनस की रकम से आप टीवी, फ्रिज, कार, बाइक, वॉशिंग मशीन जैसी जरूरी चीजें खरीद सकते हैं। अगर आपको इस बार दिवाली पर अपने घर के लिए ये अप्लायंसेज खरीदने हैं या धनतेरस पर सोने-चांदी में निवेश करना है तो आप इसे ईएमआई, ‘बाय नाउ, पे लेटर’ जैसी स्कीम से लेने की जगह बोनस के पैसे की मदद से कैश में खरीदें। इससे आप एक साल में 15 से 20 फीसदी का भारी ब्याज देने से बच जाएंगे।
हेल्थ इंश्योरेंस कवर खरीदना बेहतर विकल्प
देश में हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने के बारे में लोग आम तौर पर काफी ढिलाई बरतते हैं। अगर आप भी अब तक ऐसा ही करते आ रहे हैं या इसकी अहमियत को समझते हुए भी भारी प्रीमियम की वजह से हेल्थ इंश्योरेंस नहीं खरीद सके हैं, तो दिवाली बोनस का इस्तेमाल करके इस अधूरे काम को पूरा कर सकते हैं। कोरोना महामारी ने इस बात को और भी साफ कर दिया है कि पर्याप्त हेल्थ कवरेज प्लान लेना आपकी फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए कितना जरूरी है। इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस लेना दिवाली बोनस का बेहतरीन इस्तेमाल हो सकता है।
टैक्स सेविंग के लिए निवेश करें
आप हर साल इनकम टैक्स भरते हैं और कम निवेश की वजह से टैक्स पर मिलने वाली पूरी छूट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे, तो आपका दिवाली बोनस इस अधूरे लक्ष्य को पूरा करने में काफी कारगर साबित हो सकता है। इनकम टैक्स बचाने वाले निवेश में रिटर्न की वास्तविक दर काफी ऊंची रहती है, क्योंकि इसमें आपको ब्याज या कैपिटल गेन के अलावा टैक्स में बचत का सीधा लाभ भी मिलता है। इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) में निवेश भी इसका एक बेहतरीन जरिया हो सकता है।
दिवाली बाद परिवार के साथ मनाएं छुटि्टयां
बोनस के पैसों का इस्तेमाल आप दिवाली बाद नवंबर या दिसंबर में छुट्टियों में घूमने के लिए भी कर सकते हैं। छुट्टियों के लिए लोन लेने से बेहतर है कि आप बोनस की रकम का इस्तेमाल इसके लिए करें। ऐसा होने से आप परिवार को भी काफी खुशियां दे सकते हैं। उसके लिए भी क्रेडिट कार्ड से खर्च करने की जगह बोनस की रकम से एडवांस पेमेंट करना समझदारी रहेगा।
दिवाली बोनस का इस्तेमाल अगर आप सावधानी और समझदारी से करेंगे तो आपके परिवार की संपन्नता और समृद्धि में इजाफा होगा। दिवाली पर सुख-समृद्धि और वैभव के साथ भविष्य का भी इंतजाम हो तो क्या कहना। इसलिए बोनस के पैसों को सोच-समझकर ही खर्च करें।