फोटो कैप्सन – खनिज बैरियर पर चेकिंग करते डीएम व एसपी

टोल प्लाजा पर ट्र मेंकों पर किये गये लोडिंग का डीएम व एसपी ने किया औचक निरीक्षण

जाॅच टीम द्वारा अवैध परिवहन व ओवर लोडिंग के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही का
जिलाधिकारी ने लिया जायजा प्रपत्रों का मिलान कर ली जानकारी

बिना माइनटैंग के परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध जाॅच कर की जाये कार्यवाही
सुनिश्चित-डीएम

सोनभद्र। टोल प्लाजा लोढ़ी के पास ट्रकों पर किये गये लोडिंग का जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने दो ट्रकों पर किये गये गिट्टी की लोड़िंग की मात्रा व प्रपत्र का आकस्मिक रूप से मिलान किये, ट्रकों पर लोड़ किये गये गिट्टी की मात्रा व प्रपत्र वैध पाये गये। इस दौरान डीएम ने टोल प्लाजा के पास ओवर लोड़िग व अवैध परिवहन की जाॅच हेतु बनायी गयी टीम के द्वारा की जा रही कार्यवाही का रैण्डम आधार पर निरीक्षण भी किये।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने पुलिस विभाग, एआरटीओ व खनन विभाग अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ट्रकों की जाॅच के दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाये की माइनटैंग लगे हुये वाहनों के द्वारा ही परिवहन किया जाये। बिना माइनटैंग लगे वाहनों के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होनें कहा कि अवैध परिवहन व ओवर लोडिंग कीे जाॅच के समय कोयला लदे वाहनों की भी जाॅच की जाये। इस दौरान एसपी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिना माइनटैंग लगे वाहनों की जाॅच कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इसके बाद अधिकारियों ने चेकिंग करके ओवरलोड, बगैर नंबर प्लेट वाले करीब एक दर्जन वाहनों का चालान की कार्रवाई किया। निरीक्षण के दौरान ज्येष्ठ खान अधिकारी राकेश बहादुर सिंह, सीओ विनोद कुमार सिंह, एआरटीओ धनवीर यादव, खनन निरीक्षक ईश्वर चंद्र आदि अधिकारी रहे।

Related Articles

Back to top button