फिल सॉल्‍ट ने आईपीएल के 47वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ खेली तूफानी पारी

नई दिल्‍ली। आज आईपीएल 2024 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 153 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने सात विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने 16.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। केकेआर को आसान जीत दिलाने का श्रेय ओपनर फिल सॉल्‍ट को जाता है, जिन्‍होंने बल्‍ले से तबाही मचाई।

गांगुली का रिकॉर्ड टूटा
फिल सॉल्‍ट ने दिल्‍ली के खिलाफ केवल 33 गेंदों में सात चौके और पांच छक्‍के की मदद से 68 रन बनाए। इस दौरान फिल सॉल्‍ट ने पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली का 14 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। फिल सॉल्‍ट केकेआर के लिए आईपीएल सीजन में ईडन गार्डन्‍स पर सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। सॉल्‍ट ने मौजूदा सीजन में ईडन गार्डन्‍स पर 6 पारियों में 68.8 की औसत और 186 के स्‍ट्राइक रेट से 344 रन बनाए।

फिल सॉल्‍ट ने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 2010 में ईडन गार्डन्‍स पर सात पारियों में 331 रन बनाए थे। इस लिस्‍ट में आंद्रे रसेल तीसरे स्‍थान पर हैं, जिन्‍होंने 7 पारियों में 311 रन बनाए थे। क्रिस लिन ने 2018 सीजन में 9 पारियों में 303 रन बनाए थे। पिछले साल तो रिंकू सिंह छाए थे, जिन्‍होंने ईडन गार्डन्‍स पर 7 पारियों में 280 रन बनाए।

आईपीएल सीजन में ईडन गार्डन्‍स पर सबसे ज्‍यादा रन
344 रन – फिल सॉल्‍ट (6 पारी), 2024
331 रन – सौरव गांगुली (7 पारी), 2010
311 रन – आंद्रे रसेल (7 पारी), 2019
303 रन – क्रिस लिन (9 पारी), 2018
280 रन – रिंकू सिंह (7 पारी), 2023

प्‍लेऑफ के लिए केकेआर को क्‍या करना होगा
कोलकाता नाइटराइडर्स ने मौजूदा सीजन में 9 मैचों में 6 जीत दर्ज की। श्रेयस अय्यर के नेतृत्‍व वाली केकेआर को आईपीएल 2024 में दो और जीत दर्ज करने की जरुरत है, जिससे प्‍लेऑफ में उसका स्‍थान तय हो जाएगा। आईपीएल 2024 प्‍वाइंट्स टेबल में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम दूसरे स्‍थान पर था।

सॉल्ट ने किया शाहरुख को इशारा
ईडन गार्डन्स में सॉल्ट का अर्धशतक इसलिए भी खास था क्योंकि उन्होंने पावरप्ले के अंदर ही अपने पचास रन पूरे कर लिए थे. पावरप्ले में अर्धशतक ठोकने का मतलब ये है कि उन्होंने अकेले दम पर ही दिल्ली की बॉलिंग यूनिट को तहस-नहस कर दिया. सॉल्ट ने सुनील नरेन के साथ पहले विकेट के लिए सिर्फ 37 गेंदों में 79 रन जोड़े, इसमें नरेन का योगदान सिर्फ 15 रन था. वैसे सॉल्ट ने अपना अर्धशतक जड़ने के बाद केकेआर के मालिक शाहरुख खान को इशारा किया. शाहरुख ने भी सॉल्ट को सलाम किया. बता दें शाहरुख केकेआर का हर मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहते हैं. शाहरुख की टीम इस सीजन कमाल प्रदर्शन कर रही है और इसमें सॉल्ट का अहम योगदान है.

Related Articles

Back to top button