फाइटर का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लाखों में लुढ़का कारोबार

नई दिल्ली।  ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ का सफर बॉक्स ऑफिस पर बस अब खत्म होने को है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।

30 करोड़ से ओपनिंग करने वाली दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन स्टारर ‘फाइटर को सिनेमाघरों में लगे हुए एक महीना पूरा होने जा रहा है। शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की रिलीज के बाद फाइटर का बिजनेस बहुत ही बुरी तरह से गिर गया है।

इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने का कोई भी मौका नहीं मिल रहा है। रिलीज के 27वें दिन फाइटर का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा, चलिए जानते हैं-

फाइटर की बॉक्स ऑफिस पर हुआ क्रैश

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी जब फैंस को पहली बार फिल्म ‘फाइटर’ में देखने को मिली, तो हर किसी को यही लगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास रचेगी, लेकिन इतिहास रचना तो दूर इस फिल्म को 200 करोड़ के आगे बढ़ने के लिए भी अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ रहा है।

25 दिनों तक अनिल कपूर-ऋतिक रोशन स्टारर इस फिल्म की कमाई करोड़ों में हुई, लेकिन सोमवार को जिस तरह से ‘फाइटर’ का कलेक्शन लुढ़का, उसने सबको हैरान कर दिया। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ आनंद की इस एक्शन फिल्म ने रिलीज के 27वें दिन मंगलवार को महज 7 लाख रुपए का कारोबार किया है।

फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27 डेज

घरेलू बॉक्स ऑफिस टोटल कलेक्शन207.7 करोड़ रुपए
मंगलवार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन7 लाख रुपए 

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फाइटर का खत्म होने को है सफर

ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण स्टारर ये फिल्म डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कछुए से भी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। इस फिल्म ने इंडिया में डबल सेंचुरी मारते हुए 207.7 करोड़ का बिजनेस किया है।

जिस तरह से इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस इन दो दिनों में लुढ़का है, उसे देखते हुए ये कहना शायद गलत नहीं होगा कि ऋतिक रोशन की इस फिल्म का खाता जल्द ही बंद हो जाएगा और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी 250 करोड़ भी नहीं कमा पाएगी।

Related Articles

Back to top button