हमीरपुर : युवती की संदिग्ध हालत में हुई मौत की पुष्टि होने के बाद स्वजन जिला अस्पताल से युवती का स्वजन लेकर फरार हो गए। शव लेकर स्वजन के लापता होने के बाद अस्पताल स्टाफ ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थाना सुमेरपुर के पत्योरा गांव की निवासी रामकुमार की 19 वर्षीय पुत्री स्वाति की रविवार की देरशाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर तैनात चिकित्सक ने स्वाति को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही स्टाफ पुलिस सूचना तैयार में जुट गया। इसी बीच स्वजन शव को लेकर अस्पताल से फरार हो गए। जिला अस्पताल से युवती का शव ले जाने की खबर से सनसनी फैल गई और तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डा.विकास यादव ने बताया कि युवती के गले में निशान था। पहले स्वजन ने फंदा लगाने की बात बताई थी और फिर गले में चोट लगने की बात कहने लगे। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही स्थिति के बारे में पता चल सकेगा। वहीं युवती के शव को पोस्टमार्टम हाउस में भेजने के लिए शव वाहन भी बुलवा लिया गया था। लेकिन शव समेत स्वजन के फरार होने पर शव वाहन अस्पताल में ही खड़ा रहा। इस मामले में कोतवाल अनूप सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।