डॉ दम्पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन

दो दिन में नहीं हुई गिरफ्तारी तो करेंगे आत्मदाह

25 जनवरी को नर्सिंग होम के लिफ्ट में महिला का मिला था शव

बलिया। जिला महिला अस्पताल के सामने स्थित एक नर्सिंग होम के लिफ्ट में हुई महिला की मौत के मामले में चिकित्सक दंपति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन रविवार को अपने गांव ककरी स्थित अपने आवास के सामने धरने पर बैठ गए। परिजनों का बयान लेने पहुंचे सीओ सदर को बगैर बयान के ही बैरंग वापस लौटना पडा। कारण कि परिजनों ने गिरफ्तारी होने तक बयान देने से इंकार कर दिया। परिजनों ने चेताया कि यदि दो दिन के अंदर चिकित्सक दंपति की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आत्मदाह करने के लिए बाध्य होंगे।

नगरा थाना के ककरी गांव की मुन्नी वर्मा पत्नी देवेंद्र वर्मा बलिया की जिला महिला अस्पताल के सामने स्थित हालिस्टीक क्योर हास्पीटल में एडमिट अपनी बहू प्रज्ञा को लेकर भर्ती थी। 23 जनवरी को अचानक वह अस्पताल से गायब हो गई थी। परिजनों ने काफी तलाश किया। लेकिन उसका कही पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने उसी दिन कोतवाली बलिया में गुमशुदगी की तहरीर दी। लापता होने के दो दिन बाद 25 को हास्पिटल के लिफ्ट में मुन्नी देवी का शव मिला। इस प्रकरण में चिकित्सक दंपति डा. शशिकला सिंह व उनके पति डा. जितेंद्र सिंह पर बलिया कोतवाली में हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। रविवार को परिजनों को जब जानकारी हुई कि सीओ सिटी बयान लेने के लिए आ रहे है तो वह डॉक्टर दम्पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। सीओ के बात करने के बाद भी परिजन इस संबंध में कोई बयान देने से इनकार कर दिया। कहा कि अगर दो दिन में डॉ दम्पति की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह आत्मदाह के लिए बाध्य होंगे।
धरने पर बैठने वालों में मृतका के पति देवेन्द्र वर्मा, उमेशचंद कुशवाहा, शंभू वर्मा, महातम वर्मा, राजेश वर्मा , कमलेश वर्मा आदि शामिल रहे। भाजपा नेता राजेश कुशवाहा भी ककरी पहुंच कर परिजनों से वार्ता किया।

Related Articles

Back to top button