चलती वैन का सिलेंडर लीक होने से कूद कर भागे लोग

एक शादी समारोह में बुकिंग के लिए जा रही थी वैन

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।

रहीमाबाद में सोमवार को चलती वैन में एलपीजी सिलेंडर लीक होने लगा। वैन में गैस भर गई। डर के मारे वैन में बैठे लोग गेट खोलकर कूद पड़े। चालक ने वैन रोकी काफी देर बाद आसपास के लोगों की सूझ बूझ से गैस लीक होना बंद हो पाई।

उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र की तरफ से रहीमाबाद आरही ओमनी वैन में रोमवार दोपहर रहीमाबाद कस्बे में औरास मार्ग पर दिलशाद मोबाइल साप के पास अचानक वैन में लगा एलपीजी सिलेंडर लीक होने लगा। गैस लीक होने से वैन के अंदर बैठे चार लोग डर के मारे गेट खोलकर कूद पड़े। हालांकि तबतक चालक ने भी वैन रोक दी और सारे गेट खोल कर दूर जा खड़ा हुआ। गैस लीक होता देख आसपास दुकानदारो में भी अफरा तफरी मच गई। सिलेंडर फटने के डर से कोई भी वैन के पास जाने को तैयार नहीं था। वहीं चालक के भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था। थोड़ी देर बाद आसपास के दुकानदारो ने हिम्मत जुटाकर किसी तरह गैस लीक होने से रोका। लोगों ने बताया कि अगर आसपास आग जल रही होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हालांकि दुकानदारों और चालक ने इस बात की सूचना ना ही पुलिस को दी और ना ही फायर ब्रिगेड को। गैस लीक बंद होने के बाद चालक वैन लेकर चला गया। उसने बताया वह एक शादी बुकिंग मे जा रहा था। औरास से चार लोग रहीमाबाद के लिए बैठाए थे।

Related Articles

Back to top button