प्रशाशन द्वारा अलाव न जलवाने के कारण कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे लोग,

महोली/सीतापुर। इन दिनों जोरों की ठंड के चलते आमजनमानस का बुरा हाल हैं। लोग ठंड से बचने के लिये विभिन्न उपाय कर रहे हैं। इन सर्द हवाओं व कड़ाके की ठंड से बचाव के लिये बेरहम नगर पंचायत ने सरकार के पैसे का दुरुपयोग करते हुये अलाव जलाने के लिए गीली लकड़ियों का प्रयोग कर रहा हैं। नगर की आदर्श तहसील के परिसर में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा लोगो को ठंड से बचाने के लिये जलाया जाने वाला अलाव अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा हैं। सरकार द्वारा आम जनमानस की सहूलियत के लिए व ठंड से बचाव के लिए लाखों रुपया खर्च कर प्रतिदिन नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के लिए नगर पंचायत के खाते में भेजें जा रहे हैं। लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते हैं नगर में एक भी अलाव ठीक ढंग से नहीं जल रहा है। इसका मुख्य कारण गीली लड़कियों का अलाव जलने के लिए प्रयोग किया जा रहा है। लोगों की माने तो केवल अलाव तभी तक जलता है जब तक नगर पंचायत के कर्मचारी अपनी फोटो नहीं खींच लेते हैं। इसके बाद अलाव जलना बंद होकर बुझ जाता है। नगर के मुख्य स्थान जैसे तहसील परिसर,बड़ागांव चौराहा,बस स्टैंड,कोतवाली गेट, सामुदायिक स्वास्थ्य महोली आदि स्थानों में कहीं भी अलाव ठीक ढंग से नही जलता हैं। स्थानीय लोगो का कहना हैं कि नगर पंचायत के कर्मचारियों से सूखी लकड़ियों डालने के लिये कहने पर भी समस्या का संज्ञान नही लिया जाता हैं।

Related Articles

Back to top button