आजमगढ़- जिला कांग्रेस कार्यालय पर महासचिव अजीत राय की अध्यक्षता में सृजन के देवता सृजनकर्ता विश्वकर्मा जी का विधिवत पूजन अर्चन कर उनकी जयंती मनायी गयी और विश्वकर्मा जी को कांग्रेसियों ने नमन कर देश और देशवासियों के उन्नति और उत्थान के लिये मंगल कामना किया।कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने कहा हिंदू धर्म ग्रंथो के अनुसार जब ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की तो उसे सजाने संवारने का काम विश्वकर्मा जी को सौंपा और विश्वकर्मा जी ने विश्व को सजाने संवारने का काम किया हम विश्वकर्मा जी से प्रार्थना करते हैं कि बीजेपी सरकार को सद्बुद्धि दें सरकार नफरत फैलाने एवं विनाश के रास्ते को छोड़कर देश को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम करे। आज हम सभी कांग्रेसजन देश की एकता अखंडता का संकल्प लेते हुए समृद्ध भारत के निर्माण में अपने योगदान का संकल्प लेते हैं।
महासचिव अजीत राय ने कहा आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सृजन में लगे देश के लोग विश्वकर्मा जी को नमन कर रहे हैं। अपने कौशल और सृजन शक्ति से देश के सृजन क्षेत्र में लगे देश के सभी शिल्पियों का कांग्रेस पार्टी हृदय से आभार व्यक्त करती है। और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर हम सभी देशवासियों को बधाई देते हैं और देश तथा देशवासियों के समृद्धि की कामना करते हैं।
कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष जगदंबिका चतुर्वेदी एडवोकेट और महिला कांग्रेस अध्यक्ष शीला भारती ने भी विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय, जगदंबिका चतुर्वेदी एडवोकेट, शीला भारती, प्रेमा चौहान, शांति यादव, अंजली पांण्डेय, शशिकान्त पाण्डेय, श्याम सिंह, शंभू शास्त्री सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।