कुंभ करणी नींद सो रहा नगर पंचायत, नाली, रास्ता व कीचड़ से लोग परेशान

नगर वासियों में फूटा गुस्सा, एक साल बेमिसाल साबित हो रहा हवा-हवाई

केराकत जौनपुर- स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के नार्मल मैदान में नाली, रास्ता व कीचड़ से लोग परेशान होकर नगर पंचायत पर आक्रोश जताया। बता दे कि नगर पंचायत के चैयरमैन ज्योति जायसवाल के प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल (गोलू) के द्वारा एक साल बेमिसाल का एक पत्र पूरे नगर में भ्रमण कर जोर-सोर से बाटा गया। जिसमें एक साल बेमिसाल कार्य को दिखाया गया। जिसके बाद 1 साल बेमिसाल के नारे को आईना दिखाता नॉर्मल मैदान और वहां का नाली व रास्ता। वही नॉर्मल मैदान के पास में स्थित बने सभी मकान के निवासियों ने बताया कि एक साल बेमिसाल का वादा सिर्फ कागजों में सिमट गया। जिससे वह हवाह-हवाई साबित हो रहा है। जिसमें पानी बहाव के लिए बनाई गई नाली, का ढक्कन पूरी तरह टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है। अगर कोई बच्चा खेलने व कूदने जायेगा तो, जरूर गिरकर चोटिल हो जायेगा। साथ ही लोगों ने यह भी बताया कि हम लोगों को आए दिन बारिश के समय में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसकी शिकायत हम लोग चैयरमेन प्रतिनिधि व सभासद से कई बार कह चुके हैं मगर आज तक कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ।

एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार संचारी व साफ-सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दे रही है। तो वही दूसरी तरफ केराकत नगर पंचायत द्वारा नॉर्मल मैदान के पास बने प्राथमिक विद्यालय के पीछे जमा कूड़ा और नाली बदबू आ रही हैं। नार्मल मैदान में जल निकासी न होने व जल जमाव से काफी लोग त्रस्त हो चुके हैं। जिससे नगर पंचायत के जिम्मेदार अध्यक्ष व सभासद लोग इस तरफ ध्यान नही दे रहे है।

Related Articles

Back to top button